मौसम अलर्ट : प्रदेश में आज से फिर बढ़ेगी ठंडक……मौसम विभाग ने अभी 5-6 दिन प्रदेश में कड़ाके की ठंड का जताया अनुमान… इन इलाकों में कुहासा और शीत लहरी की भी चेतावनी

Update: 2020-12-24 00:47 GMT

रायपुर 24 दिसंबर 2020। छत्तीसगढ़ अभी ठंड से और ठिठुरेगा। प्रदेश में न्यूनतम तापमान में अभी और कमी की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में उत्तर पूर्व में आने वाली हवा की दिशा बदलने की वजह से राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बुधवार को ठंड में थोड़ी कमी आयी थी, लेकिन आज से फिर मौसम में ठंडक बढ़ सकता है। आज से फिर प्रदेश में उत्तर-पूर्व से हवा आने लगेगी। इससे सरगुजा और बिलासपुर में कल रात से ही शीतलहर चल सकती है। मैदानी इलाकों और बस्तर में एक-दो दिन बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं।

प्रदेश में सरगुजा, बस्तर, दुर्ग और रायपुर संभाग में दिन के तापमान में बढ़ोत्तरी देखी जायेगी, जबकि रात में पारा काफी कम रहेगा। सरगुजा के कुछ हिस्सों और चिल्फी के इलाके में बर्फ की हल्की चादर देखी जा रही थी। माना जा रहा है कि अभी चार से पांच दिन ठंड का ऐसा ही मिजाज देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश के कई हिस्सों में शीत लहरी चलेगी, वहीं सुबह के वक्त कुहासे का असर भी देखने को मिलेगा।

मौसम में उतार चढ़ाव को देखते हुए स्वास्थ्य संबंधी परेशानी बड़ सकती है, लिहाजा लोगों को अभी कुछ दिन बेहद सतर्क रहने की जरूरत है।

Tags:    

Similar News