VIDEO : महिला के ऊपर बैठे दरोगा का वीडियो हुआ वायरल…. पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर सरकार पर साधा निशाना…देखिये इस आपत्तिजनक वीडियो पर क्या बोली पुलिस

Update: 2021-07-18 06:18 GMT

कानपुर 18 जुलाई 2021। कानपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में दारोगा एक महिला के ऊपर दोनों टांगे क्रॉस कर के बैठा हुआ है. इस घटना की तस्वीर को ट्वीट कर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला है. मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने की पुखरायां चौकी का है. यहां पुलिस दुर्गदासपुर गांव में किसी को पकड़ने गई थी, जहां यह सब हुआ. अखिलेश यादव ने इस तस्वीर को ट्वीट कर लिखा है कि, “उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के कृपा पात्र बने कुछ पुलिस कर्मियों के दुर्व्यवहार से प्रदेश की समस्त पुलिस की छवि धूमिल होती है. भाजपा के शासन में दुशासन की कमी नहीं. घोर निंदनीय. #नहीं_चाहिए_भाजपा.”

वहीं, इस मामले में कानपुर देहात के एस पी का कहना है कि “तस्वीर में दिखने वाली आरोपी के गांव की महिला ने दारोगा का कॉलर पकड़ के खींचा, जिससे शायद वह गिर गई, उसके साथ चौकी इंचार्ज भी गिर गया. महिला ने कॉलर छोड़ा तो वह वहां से चला गया. लेकिन महिला की तहरीर पर दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया है. आगे इस मामले की जांच की जा रही है.”

Tags:    

Similar News