VIDEO: प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल का दावा,मरवाही में कांग्रेस को कोई चुनौती नही, जनता को केवल विकास से मतलब..

Update: 2020-10-07 00:20 GMT
VIDEO: प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल का दावा,मरवाही में कांग्रेस को कोई चुनौती नही, जनता को केवल विकास से मतलब..
  • whatsapp icon

मरवाही,7 अक्टूबर 2020। सूबे की राजनीति का हमेशा से हॉट केक रहे मरवाही में सियासी गरमाहट में अब भी कोई कमी नही है। विवाद के ठीक बीचों बीच बल्कि विवादों का केंद्र बनकर सियासत करने वाले अजीत जोगी के असामयिक निधन के बाद हो रहे उप चुनाव में भावनाओं के ज्वार भाटे को भरपुर उंचाई देने की जोगी परिवार की हर मुमकिन क़वायद जारी है।
लेकिन चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए नवगठित ज़िले जीपीएम के प्रभारी मंत्री बनाए गए राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल यह मानते है कि भावनाओं का कोई असर नही है, जनता को केवल विकास चाहिए, कांग्रेस ने बीस महिने में विकास को मरवाही के हर घर पहुँचा दिया है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जो कह रहे हैं वह आत्मश्लाघा के साथ अतिश्योक्ति है या हक़ीक़त है यह दस नवंबर को पता चल जाएगा..
मंत्री जय सिंह अग्रवाल से बात की हमारे वरिष्ठ सहयोगी याज्ञवल्क्य ने –

Full View

Similar News