त्रिपुरा स्टेट राइफल्स SECL के प्रोजेक्ट्स व SERL रेल कॉरिडोर की सुरक्षा में होगी तैनात….इसी महीने से संभालेंगी सुरक्षा का जिम्मा

Update: 2020-12-02 00:47 GMT

रायपुर 2 नवंबर 2020। SECL प्रोजेक्ट्स और SERL रेल कॉरिडोर की सुरक्षा अब त्रिपुरा स्टेट राइफल्स बटालियन करेगी। SECL के अनुरोध पर इंडिया रिजर्व त्रिपुरा स्टेट राइफल्स बटालियन की तैनाती की मंजूरी मिल गयी है। इसी महीने से SECL प्रोजेक्ट्स और SERL रेल कॉरिडोर की सुरक्षा में ये बटालियन तैनात हो जायेगी। आपको बता दें कि त्रिपुरा स्टेट राइफल्स की एक बटालियन में 1007 जवानों की तैनाती की जाती है।

इससे पहले आज त्रिपुरा स्टेट राइफल्स के अफसर बिलासपुर में SECL के अफसरों से मुलाकात कर चुके हैं। 9TH TSR बटालियन केे 2 गज़ेटेड ऑफिसर, 4 सुपरवाइजरी स्टाफ और 24 अन्य रैंक के अफसर कुसमुंडा एरिया में इंडक्शन के लिए बिलासपुर पहुंचे थे।जानकारी के मुताबिक इस महीने के तीसरे सप्ताह में बटालियन के संभावित बल की तैनाती हो जायेगी।

 

Tags:    

Similar News