Wi-Fi ka password nahi badlane ke nuksan: क्या आप भी अपने वाई-फाई में सालों तक एक ही पासवर्ड लगा कर रखे हैं, तो इन चीजों को जानना जरूरी, वरना हो सकती है जेल
Wi-Fi ka password nahi badlane ke nuksan: इंटरनेट की इस दुनिया में आज हर व्यक्ति के घर वाई-फाई लगा होता है। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने वाईफाई तो लगवा लिया है और उसे सुरक्षित करने के लिए पासवर्ड भी सेट करते हैं लेकिन लोग अपने मनपसंद से एक अच्छा सा पासवर्ड डाल देते हैं और उसे बार-बार बदलना सही नहीं समझते। पर यही चीज आपके लिए काफी खतरा बन सकती है।
Wi-Fi ka password nahi badlane ke nuksan: इंटरनेट की इस दुनिया में आज हर व्यक्ति के घर वाई-फाई लगा होता है। कई लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने वाईफाई तो लगवा लिया है और उसे सुरक्षित करने के लिए पासवर्ड भी सेट करते हैं लेकिन यहां एक गलती कर बैठते हैं कि एक ही पासवर्ड सालों साल वाईफाई में लगा रहता है, वे इसे कभी बदलने की सोचते ही नहीं है। लोग अपने मनपसंद से एक अच्छा सा पासवर्ड डाल देते हैं और उसे बार-बार बदलना सही नहीं समझते। पर यही चीज आपके लिए काफी खतरा बन सकती है। चलिए जानते हैं वाई-फाई का पासवर्ड न बदलते रहने से आपको क्या क्या दिक्कते झेलनी पड़ सकती हैं।
1. वाई-फाई हैक की समस्या
जब आप लगातार एक ही पासवर्ड का उपयोग वाई-फाई में करते हैं, तो आपके वाई-फाई में सिक्योरिटी को लेकर काफी समस्या हो सकती है। हैकिंग और साइबर क्राइम जैसी चीजों से वाई-फाई नेटवर्क के जरिए आपका सारा डेटा चुराया जा सकता है।
2. अन्य डिवाइस पर अटैक
जब भी हम घर में वाई-फाई लगवाते हैं तो उस वाई-फाई से हम अपना फोन, कैमरा, टीवी और भी कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कनेक्ट करते हैं। ऐसे में जब हैकर्स आपके वाई-फाई को हैक करते हैं तो वे आपके नेटवर्क में मालवेयर इंस्टॉल कर देते हैं जो इन सभी डिवाइस के लिए और साथ में आपके लिए भी काफी खतरा है।
3. वाईफाई का स्पीड स्लो होना
कई बार क्या होता है कि आप किसी दूसरों को थोड़े देर के लिए वाई-फाई का पासवर्ड बता देते हैं जिससे दूसरा व्यक्ति जब चाहे तब आपका वाईफाई एक्सेस कर लेता हैं। ऐसे में जब वाई-फाई से बहुत सारे लोग जुड़ते हैं तो इसके बैंडविड्थ पर काफी असर पड़ता है, जो आपके वाईफाई को स्लो कर सकता है।
4. वाईफाई एक्सेस आसानी से हो जाती है
जैसा कि हमने पहले बताया कि अगर आप लगातार वाईफाई का पासवर्ड नहीं बदलते हैं तो यह लोगों के लिए काफी आसान हो जाता है कि वह आपके वाई-फाई से कनेक्ट कर पाए। एक समस्या और भी होती है कि अगर आपने किसी को वाई-फाई का पासवर्ड दिया तो वह भी किसी और को पासवर्ड बता देते हैं, जिससे आपको इंटरनेट स्लो होने की प्रॉब्लम आ सकती है।
5. कानूनी मुसीबतो का करना पड़ सकता है सामना
जब भी कोई व्यक्ति आपका वाईफाई एक्सेस कर लेता है और यदि वह उसे किसी गलत काम के लिए उपयोग करें तो आईपी (IP) एड्रेस में आपका नाम शो होगा, जिससे पुलिस, अपराधी को पकड़ने से पहले आप तक पहुंच जाएगी।
जानिए वाई-फाई सिक्योरिटी के कुछ नियम
- अपने वाई-फाई नेटवर्क को बचाने के लिए आपको हर 2 महीने में पासवर्ड बदलते रहना है।
- पासवर्ड बनाते समय ऐसे लेटर्स का उपयोग न करें जिसे लोग आसानी से पकड़ पाए बल्कि अपने पासवर्ड में कुछ स्पेशल कैरक्टर्स भी ऐड करना चाहिए।
- जब भी आप किसी व्यक्ति को अपना वाई-फाई पासवर्ड बताएं तो उसके लिए एक अलग से ’गेस्ट नेटवर्क’ सेट करके रखें ताकि जो मुख्य पासवर्ड है वह बचा रहे और उसे न बताना पड़े।
- अपने वाई-फाई राउटर में WPA2 या WPA3 सिक्योरिटी को एक्टिवेट करके रखें।
- हर दो या चार दिन में अपने राउटर के डिवाइस लिस्ट को चेक करते रहें इससे यह पता चल पाएगा कि कोई दूसरा व्यक्ति तो नहीं जुड़ गया है। अगर कोई दूसरा व्यक्ति एक्सेस कर रहा हो तो आप उसे ब्लॉक कर सकते हैं।