WhatsApp पर अब डेटा की चिंता खत्म: कंपनी ला रही है Auto-Download क्वालिटी फीचर, जानें कैसे बचेगा आपका इंटरनेट

WhatsApp Developing Auto-Download Quality Feature: WhatsApp एक नया फीचर ला रहा है जिससे यूजर्स ऑटो-डाउनलोड की क्वालिटी चुन सकेंगे। इससे डेटा और स्टोरेज की बचत होगी और यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल मिलेगा।

Update: 2025-04-20 06:01 GMT
WhatsApp पर अब डेटा की चिंता खत्म: कंपनी ला रही है Auto-Download क्वालिटी फीचर, जानें कैसे बचेगा आपका इंटरनेट
  • whatsapp icon

WhatsApp Developing Auto-Download Quality Feature: WhatsApp आज करोड़ों लोगों के स्मार्टफोन का हिस्सा बन चुका है। लोग एक दूसरे से जुड़े रहने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं। यह दुनिया का सबसे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। फोटो और वीडियो शेयरिंग तो इसका मुख्य काम है। लेकिन, इसमें आपका महंगा इंटरनेट डेटा खूब खर्च होता है। खासकर जब ढेर सारी तस्वीरें या वीडियो ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाती हैं। अच्छी खबर यह है कि वॉट्सऐप अब एक ऐसा फीचर लाने वाला है जो आपके डेटा को बचाएगा और आपको मीडिया डाउनलोड पर ज्यादा कंट्रोल देगा। आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में विस्तार से।

मौजूदा ऑटो-डाउनलोड से डेटा नुकसान

अभी तक वॉट्सऐप में मीडिया फाइल्स ऑटोमेटिक डाउनलोड हो जाती हैं, खासकर अगर आपने यह सेटिंग ऑन रखी है। ये जिस क्वालिटी में भेजी जाती हैं, उसी क्वालिटी में डाउनलोड होती हैं। अगर कोई आपको हाई क्वालिटी की फोटो या वीडियो भेजता है, तो वह पूरा साइज आपकी डिवाइस में डाउनलोड हो जाता है। इस वजह से डेटा तेजी से खत्म होता है और फोन की स्टोरेज भी जल्दी भर जाती है। कई बार ऐसी तस्वीरें या वीडियो भी हाई क्वालिटी में डाउनलोड हो जाती हैं जिनकी हमें ज़रूरत नहीं होती या जिनका हमारे लिए ज्यादा महत्व नहीं होता। इस स्थिति में डेटा और स्टोरेज दोनों का नुकसान होता है।

कैसे काम करेगा नया क्वालिटी कंट्रोल?

लेकिन अब आने वाले फीचर से यह परेशानी दूर होगी। वॉट्सऐप यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि ऑटोमेटिक डाउनलोड होने वाली मीडिया फाइल किस क्वालिटी की हो। इस नए फीचर में वॉट्सऐप एक ऐसा सिस्टम बनाएगा। मान लीजिए कोई यूजर हाई क्वालिटी में फोटो या वीडियो भेजता है। अगर आपने सेटिंग्स में 'स्टैंडर्ड क्वालिटी' चुनी है, तो वॉट्सऐप उस भेजी गई फाइल का एक छोटा या 'स्टैंडर्ड वर्जन' भी तैयार करेगा। आपके फोन में वही छोटा 'स्टैंडर्ड वर्जन' ऑटोमेटिक डाउनलोड होगा, भले ही भेजने वाले ने हाई क्वालिटी भेजी हो। यह सेटिंग आपको चुनने का विकल्प देगी।

WABetaInfo ने दी जानकारी, बीटा में दिखा फीचर

इस नए फीचर की जानकारी वॉट्सऐप के आने वाले अपडेट्स पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने दी है। WABetaInfo के मुताबिक, इस फीचर को वॉट्सऐप के बीटा वर्जन 2.25.12.24 में देखा गया है। इसका मतलब है कि फिलहाल यह फीचर टेस्टिंग मोड में है और चुनिंदा बीटा यूजर्स इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। टेस्टिंग पूरी होने के बाद कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट करेगी।


सीधा फायदा: इंटरनेट डेटा की बचत

इस फीचर का सबसे बड़ा और सीधा फायदा यह होगा कि अब आपका इंटरनेट डेटा बचेगा। आप अपने डेटा प्लान के हिसाब से सेटिंग कर सकते हैं। कम ज़रूरी या ग्रुप्स में आने वाली ढेरों तस्वीरों और वीडियो को आप स्टैंडर्ड क्वालिटी में ऑटोमेटिक डाउनलोड होने दे सकते हैं। इससे डेटा की खपत बहुत कम हो जाएगी। आपका महंगा डेटा फालतू में बर्बाद नहीं होगा और आप दिन भर इंटरनेट इस्तेमाल कर पाएंगे। यह उन लोगों के लिए खास तौर पर फायदेमंद होगा जिनके पास लिमिटेड डेटा प्लान है।

स्टोरेज बचेगी और कंट्रोल मिलेगा

डेटा के साथ-साथ यह फीचर आपके फोन की स्टोरेज भी बचाएगा। क्योंकि स्टैंडर्ड क्वालिटी की फाइल्स का साइज हाई क्वालिटी से काफी कम होता है। जब कम साइज की फाइलें डाउनलोड होंगी तो स्वाभाविक रूप से आपके फोन की इंटरनल स्टोरेज कम भरेगी। इससे आपका फोन धीमा नहीं होगा और स्टोरेज फुल होने की चिंता कम होगी। यूजर्स के पास अब यह चुनने का पूरा कंट्रोल होगा कि वे किस तरह की फाइल को कितनी क्वालिटी में डाउनलोड करना चाहते हैं। खासकर ग्रुप चैट्स में जहां दिन भर ढेर सारी मीडिया फाइल्स आती हैं और कई बार काम की नहीं होतीं, यह फीचर बहुत राहत देगा। आप ग्रुप्स के लिए ऑटो-डाउनलोड क्वालिटी को स्टैंडर्ड पर सेट कर सकते हैं।

कुल मिलाकर, वॉट्सऐप का यह अपकमिंग फीचर करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ी और ज़रूरी सुविधा लेकर आएगा। यह डेटा और स्टोरेज मैनेजमेंट को बेहतर बनाएगा और यूजर्स को उनकी मीडिया डाउनलोड पर अधिक नियंत्रण देगा। यह वॉट्सऐप अनुभव को और भी सुविधाजनक बनाएगा। जल्द ही यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है, जिससे महंगे डेटा की बचत होगी और फोन की स्टोरेज भी बची रहेगी।


Tags:    

Similar News