WhatsApp Group में अब 'बॉस' या 'कैप्टन' बनकर होगी एंट्री! आए 3 नए फीचर्स, अब खुद को दे सकेंगे स्पेशल टैग
WhatsApp Group Chat New Features 2026 News: WhatsApp ने 2026 में ग्रुप चैट्स के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। नए मेंबर टैग्स, टेक्स्ट स्टिकर्स और स्मार्ट इवेंट रिमाइंडर्स फीचर्स से चैटिंग पहले से ज्यादा आसान, मजेदार और बेहतर हो गई है। यह अपडेट Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।
Image Source: about.fb.com
WhatsApp Group Chat New Features 2026: वॉट्सऐप ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए साल 2026 का सबसे बड़ा अपडेट रोलआउट कर दिया है। वॉट्सऐप ने चैटिंग के अनुभव को और भी मजेदार और बेहतर बनाने के लिए तीन नए फीचर्स पेश किए हैं। अब आप ग्रुप में अपनी एक अलग पहचान बना सकेंगे और इवेंट्स को मिस करने का डर भी खत्म हो जाएगा। ये अपडेट्स Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होंगे। चलिए जानते हैं इन 3 नए कमाल के फीचर्स के बारे में विस्तार से।
1. अब ग्रुप में होगी आपकी अपनी यूनिक पहचान
वॉट्सऐप का सबसे खास और नया फीचर 'मेंबर टैग्स' है। अक्सर बड़े ग्रुप्स में लोगों को पहचानना मुश्किल होता है, लेकिन अब आप हर ग्रुप के लिए अपना एक अलग टैग चुन सकते हैं। उदाहरण के तौर पर, अगर आप अपनी सोसाइटी के ग्रुप में हैं, तो वहां खुद को 'फ्लैट नंबर 402' का टैग दे सकते हैं, वहीं ऑफिस ग्रुप में 'बॉस' या 'टीम लीडर' या दोस्तों के ग्रुप में 'कैप्टन' लिख सकते हैं। यह टैग आपकी प्रोफाइल फोटो के पास दिखाई देगा, जिससे ग्रुप के बाकी मेंबर्स को तुरंत समझ आ जाएगा कि आप उस ग्रुप में किस भूमिका में हैं। यह फीचर प्राइवेसी और स्पष्टता के लिहाज से एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
2. टाइपिंग का नया अंदाज और टेक्स्ट स्टिकर्स
अगर आप चैटिंग के दौरान बोरिंग टेक्स्ट लिखकर थक गए हैं, तो वॉट्सऐप का नया 'टेक्स्ट स्टिकर' फीचर आपके लिए ही है। अब आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी। आप जैसे ही स्टिकर सर्च बॉक्स में कोई शब्द टाइप करेंगे, वॉट्सऐप उसे अपने आप एक अट्रैक्टिव स्टिकर में बदल देगा। सबसे अच्छी बात यह है कि आप इन स्टिकर्स को बिना किसी को भेजे सीधे अपने स्टिकर पैक में सेव भी कर सकते हैं। यह फीचर बातचीत को अधिक एक्सप्रेसिव और कलरफुल बना देगा, जिससे चैटिंग का मजा दोगुना होने वाला है।
3. स्मार्ट इवेंट रिमाइंडर्स से अब कुछ भी नहीं होगा मिस
ग्रुप्स में अक्सर मीटिंग्स या पार्टी के प्लान बनते हैं, लेकिन कई बार मेंबर्स उन्हें भूल जाते हैं। वॉट्सऐप ने अब 'स्मार्ट इवेंट रिमाइंडर्स' कंट्रोल को और बेहतर बना दिया है। अब जब भी कोई यूजर ग्रुप में इवेंट क्रिएट करेगा, तो वह इनवाइट किए गए लोगों के लिए कस्टम अर्ली रिमाइंडर्स सेट कर सकेगा। यानी इवेंट शुरू होने से पहले ही वॉट्सऐप आपको अलर्ट भेज देगा। चाहे वह कोई इन-पर्सन मीटिंग हो या फिर कोई जरूरी कॉल, यह फीचर सुनिश्चित करेगा कि ग्रुप का हर सदस्य समय पर मौजूद रहे। यह शेड्यूलिंग के काम को काफी आसान बना देगा।
कब और कैसे मिलेगा आपको यह अपडेट
वॉट्सऐप इन फीचर्स को धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए रिलीज कर रहा है। कंपनी का कहना है कि अगले कुछ हफ्तों में यह सभी के स्मार्टफोन तक पहुंच जाएगा। अगर आपको अभी तक ये फीचर्स नहीं मिले हैं, तो गूगल प्ले स्टोर या ऐप स्टोर पर जाकर अपना वॉट्सऐप अपडेट चेक करते रहें। यह अपडेट पूरी तरह फ्री है और डिवाइस बदलने पर भी आपके टैग्स और स्टिकर्स सुरक्षित रहेंगे। वॉट्सऐप का यह कदम टेलिग्राम और डिस्कॉर्ड जैसे ऐप्स को कड़ी टक्कर देने वाला माना जा रहा है।