Vivo X Fold3 Pro Launch Date: Vivo X Fold 3 Pro की इंडिया लॉन्च डेट का हुआ ऐलान, मिलेंगे ये ज़बरदस्त फीचर्स, यहां जानें सबकुछ
Vivo X Fold3 Pro Launch Date: वीवो अब भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने आज (23 मई) आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह भारत में वीवो X फोल्ड 3 प्रो को 6 जून को लॉन्च करेगी।
Vivo X Fold3 Pro Launch Date: वीवो अब भारत में अपना पहला फोल्डेबल फोन लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंपनी ने आज (23 मई) आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि वह भारत में वीवो X फोल्ड 3 प्रो को 6 जून को लॉन्च करेगी। वीवो इंडिया के आधिकारिक एक्स हैंडल से लॉन्च तिथि की घोषणा करते हुए कंपनी ने कहा है कि यह फोन पहले देखे गए किसी भी फोल्ड फोन की तुलना में पतला, हल्का, चमकीला, बड़ा और ज्यादा पावरफुल होगा।
हैंडसेट में होगी 8.03 इंच की डिस्प्ले
वीवो X फोल्ड 3 प्रो क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 चिपसेट से लैस होगा, जिसे बेहतर प्रदर्शन के लिए 16GB तक रैम और 1TB तक स्टोरेज के साथ जोड़ा जाएगा। इस हैंडसेट में 8.03 इंच की फोल्डेबल OLED पैनल और 6.53 इंच की OLED कवर डिस्प्ले मिलती है। दोनों डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3,000 निट्स की ब्राइटनेस सपोर्ट मिलेगी। दोनों स्क्रीन क्रमशः 2,748x1,172 पिक्सल और 2,480x2,200 पिक्सल रेजोल्यूशन सपोर्ट करती हैं।
सेल्फी के लिए मिलेगा 32MP का कैमरा
इसमें 32MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा और इंटरनल स्क्रीन पर 32MP का कैमरा मिलेगा। इसके रियर कैमरा सेटअप में OV50H ओमनीविजन 50MP मुख्य कैमरा, 64MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो और 50MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा होगा। वीवो X फोल्ड 3 प्रो में 5,500mAh की बैटरी होगी, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी। भारत में फोन की कीमत 1.50 लाख रुपये से कम हो सकती है। अन्य जानकारी लॉन्च के बाद ही सामने आएगी।