Free Wifi risks: फ्री वाई-फाई से साइबर अटैक का बढ़ा खतरा, Google ने किया सावधान! जल्दी से फॉलो करो ये सुरक्षा के टिप्स, नहीं तो रोना पड़ेगा!

Free Wifi risks: Google ने चेतावनी दी है कि पब्लिक वाई-फाई पर बैंकिंग और निजी डेटा सबसे ज्यादा खतरे में रहता है। जानें क्यों फ्री वाई-फाई जोखिम भरा है और कैसे बचें स्कैम से।

Update: 2025-11-13 10:43 GMT

Free Wifi risks: मौजूदा दौर में एयरपोर्ट, कैफे, होटल, रेलवे स्टेशन और सरकारी जगहों पर मिलने वाला फ्री वाई-फाई हमारी रोज़मर्रा की जरूरत जैसा बन चुका है। मोबाइल डेटा बचाने या खत्म होने पर लोग तुरंत ऐसे पब्लिक नेटवर्क से कनेक्ट हो जाते हैं। मैसेज चेक करने से लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग, फूड ऑर्डर या ऑनलाइन पेमेंट हर काम में यह मददगार लगता है। लेकिन Google ने अपनी ताज़ा Android: Behind the Screens रिपोर्ट में चेतावनी दी है कि फ्री वाई-फाई साइबर अपराधियों के लिए सबसे आसान निशाना है। 

फ्री वाई-फाई पर क्यों रहता है खतरा
पब्लिक वाई-फाई सुरक्षित दिख सकता है, चाहे वह किसी कैफे, होटल या ऑफिस का क्यों न हो। लेकिन Google का कहना है कि ऐसे नेटवर्क में सिक्योरिटी बेहद कमजोर होती है। कनेक्ट होते ही हैकर्स आपके फोन और इंटरनेट के बीच ट्रांसफर होने वाले डेटा को इंटरसेप्ट कर सकते हैं। इससे आपकी बैंकिंग डिटेल, लॉगिन पासवर्ड, प्राइवेट मैसेज, ईमेल और दूसरे निजी डेटा खतरे में आ जाते हैं। कई बार हैकर्स ऐसे नेटवर्क पर मैलवेयर भी डाल देते हैं, जो आपके फोन में घुसकर डेटा चोरी कर सकता है।
Google की सलाह है कि पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन बैंकिंग, शॉपिंग या किसी भी निजी खाते में लॉगिन करने से बचना चाहिए। हाल के महीनों में स्कैमर्स ने टेक्स्ट-बेस्ड स्कैम और फिशिंग अटैक को तेज कर दिया है, जिसमें सिर्फ एक गलत क्लिक लोगों की बचत को खत्म कर सकता है।
डिजिटल पेमेंट पर बढ़ता खतरा
भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन और यूपीआई पेमेंट सामान्य हो गए हैं। खाने का ऑर्डर, कैब बुकिंग, बिल भुगतान — सब मोबाइल से होते हैं। ऐसे में एयरपोर्ट, होटल लॉबी या रेलवे स्टेशन जैसे पब्लिक स्पॉट पर फ्री वाई-फाई से जुड़ना आपके वित्तीय डेटा को गंभीर खतरे में डाल सकता है। साइबर अपराध की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए इंटरनेट किस जगह और किस नेटवर्क से यूज़ कर रहे हैं, इस पर सतर्क रहना जरूरी है।
स्कैम से कैसे बचें
फ्री वाई-फाई या पब्लिक वाई-फाई का उपयोग जितना कम हो सके उतना ही बेहतर है। सुरक्षित ब्राउजिंग के लिए मोबाइल इंटरनेट या अपना निजी हॉटस्पॉट सबसे अच्छा ऑप्शन रहता है। अगर किसी मजबूरी में पब्लिक वाई-फाई का इस्तेमाल करना पड़े, तो उस दौरान बैंकिंग ऐप, डिजिटल वॉलेट, ई-कॉमर्स साइट और किसी भी संवेदनशील अकाउंट में लॉगिन न करें। साथ ही अपने फोन को हमेशा अपडेट रखें, क्योंकि कंपनियां सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए लगातार अपडेट देती रहती हैं।
Tags:    

Similar News