बेटे अमित ने मार्मिक तस्वीरों को किया ट्वीट… पैर में गिरकर रोते दिखे अमित… लिखा- “छत्तीसगढ़ का दुलारा आज हम सबसे बहुत दूर चला गया….मैंने ही नहीं छत्तीसगढ़ ने भी अपनी पिता खो दिया”

Update: 2020-05-29 11:10 GMT
बेटे अमित ने मार्मिक तस्वीरों को किया ट्वीट… पैर में गिरकर रोते दिखे अमित… लिखा- “छत्तीसगढ़ का दुलारा आज हम सबसे बहुत दूर चला गया….मैंने ही नहीं छत्तीसगढ़ ने भी अपनी पिता खो दिया”
  • whatsapp icon

रायपुर 29 मई 2020। 74 साल की उम्र में अजीत जोगी का आज निधन हो गया। अजीत जोगी के निधन पर बेटे अमित जोगी ने बेहद ही मार्मिक तस्वीर के साथ ट्वीट किया है। दो तस्वीरों में एक तस्वीर में अमित जोगी अपने पिता अजीत जोगी के पैरों में गिरकर रोते हुए नजर आ रहे हैं…तो दूसरी तस्वीर में रेणु जोगी भी दिख रही है। तस्वीर में रेणु जोगी हाथ से अजीत जोगी का सर सहलाते हुए और अमित जोगी सर रखकर रोते हुए नजर आ रहे हैं।

Image

उन्होंने बेहद मार्मिक ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज छत्तीसगढ़ के सर से उनके पिता का साया उठ गया। मैने ही नहीं छत्तीसगढ़ ने नेता नहीं अपना पिता खोया है। आज छत्तीसगढ़ का दुलारा हम सबसे बहुत दूर चला गया है।

अजीत जोगी के निधन की जानकारी देते हुए उनके बेटे ने ट्वीट किया लिखा, वेदना की इस घड़ी में मैं निशब्द हू.परम पिता परमेश्वर माननीय अजीत जोगी जी की आत्मा को शांति और हम सबको शक्ति दे.

Tags:    

Similar News