राहुल की नसीहत – “लगातार जीत की बधाई.. सबको साथ लेकर काम करें.. उंचाई पर पहुँचने के बाद उंचाई बनाए रखना जरुरी है”

Update: 2020-01-24 09:44 GMT
राहुल की नसीहत – “लगातार जीत की बधाई.. सबको साथ लेकर काम करें.. उंचाई पर पहुँचने के बाद उंचाई बनाए रखना जरुरी है”
  • whatsapp icon

नई दिल्ली,24 जनवरी 2020। कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्षासोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश संगठन प्रभारी पी एल पुनिया के नेतृत्व और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा की उपस्थिति में , विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत, प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव के साथ मुलाक़ात की।भूपेश बघेल के साथ नगर निगमों और नगर पालिका के महापौर सभापति अध्यक्ष भी मौजूद थे।
प्रदेश में विधानसभा उप चुनावों के बाद नगरीय निकाय में रिकॉर्ड जीत को लेकर सासंद राहुल

गांधी ने बधाई दी और कहा
“लगातार जीत की बधाई.. जरुरी है कि समन्वय के साथ सबको साथ लेकर काम करें.. उंचाई पर पहुँचने के बाद उस उंचाई को बनाए रखना जरुरी है”
राहुल गांधी ने दोहराया –
“उंचाई पर आप पहुँच गए उसके बाद आपके साथ क्या होना है.. अगला चरण क्या है ? बेहतर है कि उंचाई को बनाए रखिए.. समाज के सभी वर्गों को और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ लेकर काम करिए”

Tags:    

Similar News