ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बोले राहुल “वे मेरे साथ कॉलेज में थे.. उनकी विचारधारा जानता हूँ..पॉलिटिकल भविष्य के डर से वे गए और विचारधारा को जेब में रख लिया.. पर वहाँ ना उनको रिस्पैक्ट मिलेगी.. ना सच्चाई और ईमोशन को संतुष्टि मिलेगी”

Update: 2020-03-12 13:24 GMT

नई दिल्ली,12 मार्च 2020। गांधी परिवार के सबसे करीबी माने जाने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा प्रवेश को लेकर सांसद राहुल गांधी ने टिप्पणी की है, हालाँकि यह टिप्पणी भावनाओं से लबरेज़ थी। सांसद राहुल गांधी ने इसे विचारधाराओं की लड़ाई के बीच राजनैतिक भविष्य का डर का हावी होना निरुपित किया है।

ज्योतिरादित्य को लेकर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा –
“ज्योतिरादित्य सिंधिया की विचारधारा मैं जानता हूँ, वो मेरे साथ कॉलेज में थे.. मैं उनको बहुत अच्छे से जानता हूँ..ज्योतिरादित्य सिंधिया जी को अपने राजनैतिक भविष्य का डर लग गया..और उनकी जो विचारधारा थी उसको अपनी जेब में रख लिया और आरएसएस के साथ चले गए”

सांसद राहुल गांधी ने आगे जोड़ा –
“वास्तविकता यह है कि वहाँ पे ना उनको आदर मिलेगा और ना ही उनके दिल के अंदर जो सच्चाई है जो भावनायें हैं उनको संतुष्टि मिलेगी.. वे इसे समझ जाएंगे.. ज्योतिरादित्य के दिल में जो हैं और मुंह से जो निकल रहा है दोनों अलग चीज़ें हैं”

राहुल गांधी ने इसके पहले स्पष्ट किया
“यह सीधे सीधे विचारधारा की लड़ाई है.. एक तरफ़ कांग्रेस पार्टी की विचारधारा है दूसरी तरफ़ आरएसएस बीजेपी की विचारधारा है”

Similar News