CG वोटिंग शुरू: 20 सीटों पर 223 प्रत्याशियों की तकदीर लिखेंगे 40 लाख वोटर्स

Update: 2023-11-07 02:14 GMT

अनिल तिवारी

रायपुर। एक हफ्ते पहले 23 साल का हुआ छत्तीसगढ़ आज एक बार फिर अपना भाग्यविधाता तय करने जा रही है। प्रदेश की 20 सीटों पर पहले चरण का मतदान होने जा रहा है। इसमें दुर्ग संभाग के 8 और बस्तर संभाग के 12 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं। बस्तर, जगदलपुर, कांकेर, केशकाल, कोंडागांव, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंटा, चित्रकोट, राजनांदगांव, डोंगरगांव, खुज्जी, मोहला मानपुर, अंतागढ़, भानुप्रतापपुर, पंडरिया, कवर्धा, खैरागढ़ और डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्रों में कुल 223 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 198 पुरुष और 25 महिला प्रत्याशी हैं। जिनकी किस्मत को 40 लाख 78 हजार 681 वोटर ईवीएम में लॉक करेगी। नक्सल प्रभावित इलाके होने के कारण बस्तर संभाग में मतदान सुबह 7 बजे से लेकर 3 बजे तक होगा। वहीं दुर्ग संभाग के अन्य आठ केंद्रों में मतदान सुबह आठ से शाम पांच बजे तक होगा। वोटिंग के लिए कुल 5304 मतदान केंद्र बनाए हैं और सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। न्यू पावरगेम मीडिया समूह पहले चरण के चुनाव वाले सभी जगहों के मतदाताओं से अपील करता है कि सभी अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति दें।

फैक्ट फाइल

पहले चरण में कुल प्रत्याशी - 223

सबसे अधिक उम्मीदवार - राजनांदगाव - 293

कुल मतदाता - 40,78,681

महिला मतदाता -20,84,675

पुरुष मतदाता – 19,93,937

थर्ड जेंडर मतदाता – 69

मतदान केंद्र – 5304

महिला उम्मीदवार - 25

पुरुष उम्मीदवार – 198

यहां सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग

मोहला-मानपुर

अंतागढ़

भानुप्रतापपुर

कांकेर

केशकाल

कोंडागांव

नारायणपुर

दंतेवाड़ा

बीजापुर

कोंटा

यहां सुबह 8 से शाम 5 बजे तक वोटिंग

पंडरिया

कवर्धा

खैरागढ़

डोंगरगढ़

राजनांदगांव

डोंगरगांव

खुज्जी

बस्तर

जगदलपुर

चित्रकोट

कहां कितने प्रत्याशी

बस्तर- 8

जगदलपुर- 11

अंतागढ़- 13

भानुप्रतापपुर- 14

दंतेवाड़ा- 7

बीजापुर- 8

कोंटा- 8

चित्रकोट- 7

कांकेर- 9

केशकाल- 10

कोंडागांव- 8

नारायणपुर- 9

खैरागढ़- 11

डोंगरगढ़- 10

खुज्जी- 10

मोहला-मानपुर- 9

राजनांदगांव- 29

डोंगरगांव- 12

कवर्धा- 16

पंडरिया- 14

----------

Similar News