250 लोगों की घर वापसी : जशपुर में शुद्धिकरण हवन के बाद गंगाजल से पैर धोकर 36 परिवारों की कराई घर वापसी

Update: 2023-02-22 14:21 GMT

जशपुर. छत्तीसगढ़ के जशपुर में धर्मांतरण करने वाले 36 परिवारों के 250 सदस्यों ने घर वापसी कर ली. अखिल भारतीय घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने पूजा-अर्चना और शुद्धिकरण हवन के बाद इन परिवारों के गंगाजल से पैर धोकर सनातन धर्म में वापसी कराई. जूदेव ने ईसाई मिशनरी पर जनजातीय संस्कृति को नष्ट करने के लिए षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है.

धर्मांतरण के हॉट स्पॉट जशपुर के माता पुजारी सम्मेलन बूढ़ीमाई धाम में धर्म जागरण समन्वय विभाग और आर्य समाज के तत्वावधान में घर वापसी अभियान के तहत 36 परिवारों की घर वापसी कराई गई. घर वापसी अभियान के अखिल भारतीय प्रमुख प्रबल प्रताप ने कहा कि जनजातियों के धर्मांतरण के पीछे राष्ट्र को खंडित करने का षड्यंत्र है. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे धर्मांतरण और बस्तर संभाग के नारायणपुर में आदिवासी समाज के ऊपर होते मिशनरी अत्याचार से जनजातीय संस्कृति को नष्ट करने की मिशनरी माफियाओं का गहरा षड्यंत्र है. लोगों की दिनदहाड़े हत्याएं हो रहीं है. प्रशासनिक अधिकारियों के ध्यानाकर्षण के बावजूद सरकार की निष्क्रियता शक के दायरे में है.


इसके विरोध में पूरे हिंदू समाज को संगठित होना की नसीहत देते हुए प्रबल प्रताप ने कहा अगर सनातनी एक नहीं हुए तो देश टूट जाएगा. घर वापसी अभियान के दौरान विष्णु देव साय, डॉ. बीएल भगत, कैलाश अग्रवाल, पंत राम भगत (वनवासी कल्याण आश्रम), सुरेंद्र बेसरा, आनंद शर्मा आदि मौजूद थे. हिंदुत्व की रक्षा के लिए शुरू हुई संत पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे आचार्य राकेश भी इस दौरान मौजूद थे.

Tags:    

Similar News