राहत की उम्मीद लगाये बैठे थे लोग, मोदी ने लॉकडाउन को और कर दिया सख्त…..बोले- आर्थिक मोर्चे पर चुकानी पड़ी कीमत, लेकिन देशवासियों की जान जरूरी

Update: 2020-04-14 05:48 GMT

नयी दिल्ली 14 अप्रैल 2020। प्रधानमंत्री के आज के संबोधन पर लॉकडाउन में राहत की उम्मीदें टिकी थी, लेकिन हुआ इसके उलट। प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन को और सख्त बना दिया। इससे पहले मीडिया में रेड, ग्रीन कारिडोर बनाने जैसी बातें सामने आ रही थी, लेकिन इसका थोड़ा भी जिक्र उन्होंने अपने संबोधन में नहीं किया। पीएम मोदी ने कहा है कि अगले एक सप्ताह लॉकडाउन को और कठोरता से लागू कराना है. पीएम मोदी ने कहा, ‘अगले एक सप्ताह में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कठोरता और ज्यादा बढ़ाई जाएगी. 20 अप्रैल तक हर थाने, हर जिले, हर राज्य को बारीकी से परखा जाएगा.’

हालात की समीक्षा करने के बाद लॉकडाउन में ढील पर फैसला लिया जायेगा. पीएम मोदी ने कहा कि लॉकडाउन का कितना पालन हो रहा है इसका मूल्यांकन किया जाएगा. जो सफल होंगे. जो हॉटस्पॉट नहीं बढ़ने देंगे, वहां पर 20 अप्रैल से कुछ जरूरी चीजों में छूट की अनुमति दी जा सकती है. लेकिन याद रखिए यह अनुमति सशर्त होगी. लॉकडाउन के नियम अगर टूटते हैं तो सारी अनुमति तुरंत वापस ले ली जाएगी.

उन्होंने कहा कि हमें आर्थिक मोर्चे पर चुनौती मिली हैं, लेकिन देशवासियों की जान ज्यादा कीमती है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से देश में सब कारोबार ठप पड़ा है, जिसका सबसे अधिक असर मजदूरों पर पड़ा है.अगर सिर्फ आर्थिक दृष्टि से देखें तो बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है. लेकिन लोगों की जिंदगी के आगे इसकी तुलना नहीं हो सकती.

 

Tags:    

Similar News