विकास गुप्ता को लोग बचपन में जनानी कहकर चिढ़ाते थे, कहते थे- यह तो दिखता भी लड़कियों की तरह इसकी लिप्स देख……

Update: 2020-07-01 15:16 GMT

मुंबई 1 जुलाई 2020. बिग बॉस फेम विकास गुप्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट की है जिसमें उन्होंने इससे जुड़े अपने अतीत की कुछ यादें साझा की हैं. पोस्ट में विकास ने बताया है कि किस तरह उन्हें स्कूल, कालोनी और होमटाउन की सीनियर लड़कियों और लड़कों द्वारा बुली किया गया था और उसके होठों और हावभाव का मजाक बनाया गया था. विकास ने इसे अपनी पहली प्राइड पोस्ट कहा है और कैप्शन में लिखा, ” जब मैं छोटा था तब से ही बाकी सीनियर्स या मेरी क्लास के बच्चे मुझे चिढ़ाया करते थे.”

विकास ने लिखा, “…यह तो दिखता भी लड़कियों की तरह इसकी लिप्स देख. ये लड़ाई भी नहीं करता. डरपोक है लड़कियों की तरह. चलो इस बारे में बात करते हैं और वो हंसती थीं मेरी बातों पर और मेरे चेहरे पर और चली जाया करती थीं ये कहते हुए कि ये तो एक दम जनानी है. मैंने वाकई बहुत बुरा महसूस करना शुरू कर दिया था और मुझे लगने लगा था कि लड़की कहा जाना सबसे बुरी बेइज्जती और गाली है, क्योंकि लड़कियां कमजोर और बेचारी होती हैं, उन्हें देखभाल और प्रोटेक्शन की जरूरत होती है और मैं उनकी तरह नहीं हूं…. जब तक मैं बालाजी टेलीफिल्म्स के पांचवे फ्लोर पर नहीं पहुंचा.”

 

Tags:    

Similar News