Salary Pension Hike: सरकारी कर्मचारी हुए मालामाल! सैलरी-पेंशन में हुई 20 परसेंट तक बढ़ोतरी, जानिए किन कर्मियों को होगा बड़ा फायदा?

Salary Pension Hike: सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों (PSGICs), National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) और Reserve Bank of India (RBI) से जुड़े कर्मचारियों व पेंशनर्स के वेतन-पेंशन संशोधन को मंजूरी दी है।

Update: 2026-01-24 12:58 GMT

Salary Pension Hike: देशभर के केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स की निगाहें भले ही 8वें वेतन आयोग पर टिकी हों, लेकिन उससे पहले ही केंद्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लेकर लाखों लोगों को राहत दे दी है। सरकार ने RBI, नाबार्ड और सरकारी बीमा कंपनियों से जुड़े कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की सैलरी और पेंशन में जबरदस्त बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से न सिर्फ मौजूदा कर्मचारियों का टेक-होम पे बढ़ेगा, बल्कि रिटायर्ड कर्मियों और पारिवारिक पेंशन पाने वालों को भी सीधा लाभ मिलेगा।

किन-किन संस्थानों के लिए लिया गया फैसला?

सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों (PSGICs), National Bank for Agriculture and Rural Development (NABARD) और Reserve Bank of India (RBI) से जुड़े कर्मचारियों व पेंशनर्स के वेतन-पेंशन संशोधन को मंजूरी दी है। यह फैसला ऐसे समय में आया है जब 8वें वेतन आयोग को लेकर अभी लंबा इंतजार बाकी है।

PSGIC कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी?

सरकारी सामान्य बीमा कंपनियों (PSGICs) के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त 2022 से लागू होगा। इस संशोधन के तहत कुल वेतन बिल में 12.41% की बढ़ोतरी होगी। इसमें मौजूदा मूल वेतन और महंगाई भत्ते (DA) पर 14% की वृद्धि शामिल है। इसके साथ ही 1 अप्रैल 2010 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के लिए NPS में सरकार का योगदान 10% से बढ़ाकर 14% कर दिया गया है जिससे भविष्य की पेंशन ज्यादा मजबूत होगी।

पारिवारिक पेंशनर्स को भी राहत

PSGIC के पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए सरकार ने 30% की एकसमान दर से पारिवारिक पेंशन संशोधित करने का फैसला किया है। इससे करीब 15,582 पारिवारिक पेंशनर्स में से 14,615 लोगों को सीधा लाभ मिलने की उम्मीद है।

किन बीमा कंपनियों के कर्मियों-पेंशनर्स को मिलेगा फायदा?

इस वेतन-पेंशन संशोधन का लाभ इन सरकारी बीमा कंपनियों से जुड़े लोगों को मिलेगा:

  • National Insurance Company Limited
  • New India Assurance Company Limited
  • Oriental Insurance Company Limited
  • United India Insurance Company Limited
  • General Insurance Corporation of India
  • Agricultural Insurance Company Limited

NABARD कर्मियों को कितना फायदा?

1 नवंबर 2022 से प्रभावी NABARD के ग्रुप A, B और C कर्मचारियों के वेतन और भत्तों में करीब 20% तक की बढ़ोतरी की गई है। इसके अलावा 1 नवंबर 2017 से पहले सेवानिवृत्त NABARD कर्मियों की मूल पेंशन और पारिवारिक पेंशन को पूर्व-RBI NABARD रिटायर्ड कर्मचारियों के बराबर कर दिया गया है।

RBI पेंशनर्स को क्या मिला?

सरकार ने RBI के सेवानिवृत्त कर्मचारियों और पारिवारिक पेंशनर्स के लिए भी राहत दी है। 1 नवंबर 2022 से मूल पेंशन और DA पर 10% की वृद्धि को मंजूरी दी गई है। इसके चलते पेंशन में 1.43 के फैक्टर से प्रभावी बढ़ोतरी होगी।

8वें वेतन आयोग से पहले बड़ा संकेत

विशेषज्ञ मानते हैं कि 8वें वेतन आयोग से पहले सैलरी-पेंशन में यह बढ़ोतरी सरकार की मंशा को दर्शाता है। इससे साफ है कि कर्मचारियों और पेंशनर्स की क्रय-शक्ति (Purchasing Power) बनाए रखने पर जोर दिया जा रहा है।

Tags:    

Similar News