New Assembly Building In Chhattisgarh: दिल्ली में स्पीकर डॉ रमन सिंह की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई मुलाकात, नए विधानसभा भवन के लोकार्पण का दिया आमंत्रण
New Assembly Building In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा रमन सिंह दिल्ली प्रवास पर हैं। आज उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात हुई। मुलाकात के दौरान स्पीकर डा सिंह ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन के लोकार्पण का आमंत्रण दिया।
New Assembly Building In Chhattisgarh: रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान स्पीकर डा सिंह ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन के लोकार्पण का आमंत्रण दिया। राज्योत्सव के दिन एक नवंबर को नए भवन का लोकार्पण पीएम मोदी के हाथों होना है। छत्तीसगढ़ सरकार छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर रजत जयंती वर्ष मना रही है। रजत जयंती वर्ष में छत्तीसगढ़ में एक और नया अध्याय जुड़ेगा।
विधानसभा अध्यक्ष डा रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन का लोकार्पण होगा। रजत जयंती वर्ष में एक नवंबर को पीएम मोदी प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन की सौगात देंगे। स्पीकर डा सिंह का कहना है कियह दिन प्रदेश की राजनीति में तो खास रहेगा ही,लोकतंत्र के इतिहास में एक स्वर्णिम अवसर रहेगा। इसके साथ ही एक स्वर्णिम अध्याय भी जुड़ जाएगा। पीएम के हाथों लोकार्पण होने के साथ ही विधायक पहली बार नए भवन में प्रवेश करेंगे। एक नवंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा अत्याधुनिक और भव्य भवन में प्रवेश करेगी।
लोकसभा अध्यक्ष से की मुलाक़ात
पीएम मोदी से मुलाक़ात के बाद स्पीकर डॉ रमन सिंह ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से सौजन्य मुलाक़ात की।