Lalu Prasad Yadav Hospitalized: लालू यादव की अचानक बिगड़ी तबीयत, दिल्ली AIIMS में भर्ती

Lalu Prasad Yadav Hospitalized: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं।

Update: 2024-07-24 07:07 GMT

Lalu Prasad Yadav Hospitalized: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की अचानक से तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में हैं। मंगलवार (23 जुलाई) को जहानाबाद सीट से RJD सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में यह जानकारी दी। दिल्ली एम्स में लालू यादव के परिवार समेत RJD के कई नेता मौजूद हैं।

सोशल मीडिया पर तमाम RJD नेता और समर्थक ईश्वर से लालू यादव के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। सोद उन्हें शीघ्र स्वास्थ होने की कामना कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि उन्हें सीने में दर्द के बाद स्वास्थ्य बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि, उनके परिवार या एम्स की तरफ से कोई आधिकारी बयान सामने नहीं आया है।

तस्वीरों के साथ RJD सांसद सुरेंद्र प्रसाद यादव ने X पर लिखा, "हमारे गुरु और राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी को अस्वस्थ होने के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया है। समाचार मिलने पर तुरंत अस्पताल पहुंच के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली। हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।" लालू यादव ने यूनियन बजट को जुमला करार दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा, "एक घिसा-पिटा हट है ये बजट, जुमलों की रट है ये बजट, गरीब और किसान के सपने कर रहा बंजर है ये बजट... आम आदमी के दिल पर खंजर है ये बजट...।"

केंद्रीय बजट में मंगलवार को बिहार के लिए कई बड़े कदम उठाए गए। इनमें राज्य में विभिन्न परियोजनाओं के लिए 60,000 करोड़ रुपये से अधिक का प्रस्ताव किया गया। इनमें तीन एक्सप्रेसवे, एक बिजली प्लांट, विरासत गलियारों, नए एयरपोर्ट एवं खेल बुनियादी ढांचे के लिए योजनाओं की रूपरेखा पेश की गई।

Tags:    

Similar News