Air Conditioner Tips: गर्मी में लगातार AC चलाने से बचें, आग लगने का है खतरा - जानें सुरक्षित रहने के उपाय

Air Conditioner Tips Avoid Fire Risk Summer: भारत में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। लोग गर्मी से बचने के लिए एसी का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन लगातार एसी चलाने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है।

Update: 2024-05-30 07:00 GMT

Air Conditioner Tips Avoid Fire Risk Summer: भारत में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप है। लोग गर्मी से बचने के लिए एसी का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं, लेकिन लगातार एसी चलाने से आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए एसी का सही तरीके से इस्तेमाल बेहद जरूरी है।

लगातार AC चलाने से आग लगने का खतरा

गर्मी के मौसम में एसी के लगातार इस्तेमाल से कई बार ट्रिपिंग की समस्या सामने आती है। यह समस्या तब होती है जब कंप्रेसर ओवरहीट हो जाता है। विशेषज्ञों का कहना है कि एसी को हर एक से दो घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए बंद कर देना चाहिए ताकि कंप्रेसर ठंडा हो सके और आग लगने का खतरा कम हो जाए।

सुरक्षित रहने के उपाय

  • कंप्रेसर के ऊपर शेड बनाएं: अगर आपका एसी कंप्रेसर खुले में लगा है, तो उसके ऊपर शेड बनवा दें। इससे तापमान में 5 से 6 डिग्री का अंतर आ जाएगा और कंप्रेसर ओवरहीट नहीं होगा।
  • हर घंटे में एसी बंद करें: एसी को लगातार चलाने के बजाय हर एक से दो घंटे में 5 से 7 मिनट के लिए बंद कर दें। इससे कंप्रेसर को ठंडा होने का समय मिलेगा।
  • एसी आउटर यूनिट पर पानी डालें: एसी के कंप्रेसर या आउटर यूनिट पर एक मग पानी डालने से तापमान कंट्रोल में रहेगा और ओवरहीटिंग से बचा जा सकेगा।

गाड़ी के एसी के लिए भी रखें ध्यान

गर्मियों में धूप में खड़ी गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले उसके शीशे खोल दें और एसी, म्यूजिक सिस्टम समेत सभी फीचर बंद कर दें। इससे गाड़ी ओवरहीट नहीं होगी और एसी पर अतिरिक्त दबाव नहीं पड़ेगा। गर्मी के मौसम में एसी का सही तरीके से इस्तेमाल न सिर्फ आपकी सेहत के लिए अच्छा है बल्कि यह आग लगने के खतरे को भी कम करता है। इसलिए इन सुझावों का पालन करें और सुरक्षित रहें।

Full View

Tags:    

Similar News