Aaj Ka Mausam 09 January 2024: दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड का कहर जारी, जानें देशभर के मौसम का हाल
Aaj Ka Mausam 09 January 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि सर्दी की वजह से लोगों को न दिन में सुकून है और न रात को आराम.
Aaj Ka Mausam 09 January 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में इस समय हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि सर्दी की वजह से लोगों को न दिन में सुकून है और न रात को आराम. यहां तक की सूर्य देव की उपस्थिति भी लोगों को ठंड से निजात दिलाने में नाकाफी साबित हो रही है.
ऐसे में लोग ठंड से बचने के लिए या तो गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं या फिर गली-मोहल्लों में अलाव सेकते. यह सर्दी का ही नतीजा है कि इन दिनों मॉरनिंग और इवनिंग वॉक पर निकलने वालों की संख्या में भारी गिरावट आई है. राजधानी के रैन बसेरे फुल हो चुके हैं और लोगों को ठंड से बचने के लिए अलाव वाली आग का ही सहारा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां आज यानी सोमवार सीजन का सबसे ठंडा दिन रिकॉर्ड किया गया. दिल्ली आज मिनिमम टेंपरेचर 2 से 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में सोमवार का तापमान नैनीताल के समान रहा. नैनीताल में आज का मिनिमम टेंपरेचर 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 15 दिसंबर को दिल्ली में मिनिमम टेंपरेचर 4 से 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, इस सीजन का अब तक का सबसे कम टेंपरेचर रहा. आईएमडी की रिपोर्ट में बताया गया कि दिल्ली में सोमवार को मैग्जीमम टेंपरेचर 17.5 डिग्री ( सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम ) दर्ज किया गया.
दिल्ली में सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसमी औसत से दो डिग्री कम है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में हल्के कोहरे और अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की भविष्यवाणी की है. पालम में सुबह 8:00 बजे सबसे कम विजिबिलिटी 800 मीटर और सफदरजंग में सुबह 5:30 से 7 बजे तक 500 मीटर दर्ज की गई और न्यूनतम तापमान क्रमश: 7.9 और 5.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
भारतीय रेलवे के अनुसार, उत्तरी क्षेत्र में कोहरे से संबंधित मुद्दों सहित विभिन्न कारकों के कारण दिल्ली जाने वाली 20 ट्रेनों में देरी हो रही है. दिल्ली आने वाली ट्रेनों में सबसे अधिक देरी छह घंटे 30 मिनट की है. इस बीच, शहर भर के कई स्टेशनों पर हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में बनी हुई है.