Begin typing your search above and press return to search.

MP Mohan Cabinet: CM मोहन कैबिनेट में बड़े निर्णय, 46491 नए पदों पर होगी भर्ती, किसानों को बिजली सब्सिडी और प्रमोशन वाले पदों को सीधी भर्ती से भरे जायेंगे...

MP Mohan Cabinet: सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में कई अहम्कि फैसलों पर मुहर लगाईं गई। मीटिंग में किसानों को बिजली सब्सिडी, डॉक्टरों की सीधी भर्ती और प्रमोशन के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई...

MP Mohan Cabinet: CM मोहन कैबिनेट में बड़े निर्णय, 46491 नए पदों पर होगी भर्ती, किसानों को बिजली सब्सिडी और प्रमोशन वाले पदों को सीधी भर्ती से भरे जायेंगे...
X
By Sandeep Kumar Kadukar

MP Mohan Cabinet: भोपाल। सीएम मोहन यादव की अध्यक्षता में आज कैबिनेट बैठक हुई। बैठक में कई अहम्कि फैसलों पर मुहर लगाईं गई। मीटिंग में किसानों को बिजली सब्सिडी, डॉक्टरों की सीधी भर्ती और प्रमोशन के प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मंजूरी दी गई। कैबिनेट मीटिंग से पहले सीएम यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर मंत्री परिषद की ओर से बधाई और शुभकामनाएं दीं। मंत्री परिषद के सदस्यों ने भी प्रदेश की लोकसभा सीटों पर आए परिणामों के लिए मुख्यमंत्री को भी बधाई दी। नीचे देखें कैबिनेट के फैसले...

स्वास्थ्य विभाग में 46451 नवीन पदों भर्तियां होंगी। तृतीय श्रेणी चतुर्थ श्रेणी और पैरामेडिकल स्टाफ के लिए भर्ती निकाली जाएगी। स्वास्थ्य विभाग में 1214 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें से 607 पदों पर सीधी भर्ती और 607 पद चयन परीक्षा से भरे जाएंगे। स्वास्थ्य संस्थानों में डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए एक बार पदोन्नति के आधे पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरने के प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। स्वास्थ्य संस्थानों में डाक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए एक बार पदोन्नति के आधे पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरने के प्रस्ताव को भी सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई।

मोहन कैबिनेट बैठक में बिजली के घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को 24,420 करोड रुपये का अनुदान देने का निर्णय लिया गया। बिजली घरेलू उपभोक्ताओं को 6000 करोड़ की सब्सिडी, किसानों को 13000 करोड़ की सब्सिडी, जबकि एससी एसटी वर्ग को 5000 करोड़ की सब्सिडी मिलेगी। किसानों को सोलर एनर्जी पंप लगाने पर छूट दी जाएगी।

कैबिनेट बैठक में किसानों को सोलर पंप के लिए अनुदान देने के फैसले को मंजूरी दी गई।यह अनुदान केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के अनुसार अनुदान दिया जाएगा।

गौवंश रक्षा वर्ष के रूप में साल मनाया जाएगा।इस दौरान गौशालाओं का उन्नयन होगा, सड़कों की गायों को गौशाला में भेजा जाएगा। घायल और बीमार गायों के लिए हाइड्रोलिक गाड़ियां चलाई जाएगी ताकी उनका उपचार किया जा सकें। भोपाल गैस राहत अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर डॉक्टर जा सकेंगे।

नीचे देखें कम का वीडियो

Sandeep Kumar Kadukar

संदीप कुमार कडुकार: रायपुर के छत्तीसगढ़ कॉलेज से बीकॉम और पंडित रवि शंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी से MA पॉलिटिकल साइंस में पीजी करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं। पिछले 10 सालों से विभिन्न रीजनल चैनल में काम करने के बाद पिछले सात सालों से NPG.NEWS में रिपोर्टिंग कर रहे हैं।

Read MoreRead Less

Next Story