सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी क़ानूनी कार्रवाई, राज्य सरकार ने आम जनता से की अपील….कोरोना वायरस से बचाव और उपचार में प्रशासन का करें सहयोग

Update: 2020-03-19 13:26 GMT

रायपुर 19 मार्च 2020। राज्य शासन ने आम जनता से अपील की है कि वो सोशल मीडिया पर भ्रामक, अपुष्ट और फेक खबरों पर विश्वास करने और उसे अन्य ग्रुप में प्रसारित करने से बचें। ऐसी खबरों से आम जनता में भय और अनिश्चितता का वातावरण पैदा होता है।

राज्य शासन ने कहा है कि आम जनता केवल अधिकृत और पुष्ट जानकारी को ही सोशल मीडिया में पोस्ट करें। राज्य शासन ने यह भी निर्देश दिए है कि फेक न्यूज और अफवाह फैलाने वालों पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। शासन ने लोगों से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस से बचाव और उपचार में प्रशासन का सहयोग करें।

Tags:    

Similar News