IPS ट्रांसफर : आईपीएस अफसर के ट्रांसफर आदेश हुए जारी…. IAS, ASP-DSP के बाद अब IPS की लिस्ट भी हुई जारी… देखिये किसे कहां दी गयी पोस्टिंग

Update: 2020-02-11 15:04 GMT
IPS ट्रांसफर : आईपीएस अफसर के ट्रांसफर आदेश हुए जारी…. IAS, ASP-DSP के बाद अब IPS की लिस्ट भी हुई जारी… देखिये किसे कहां दी गयी पोस्टिंग
  • whatsapp icon

रायपुर 11 फरवरी 2020। मुख्यमंत्री के अमेरिका दौरे पर रवाना होने के कुछ घंटे बाद ही पुलिस और प्रशासनिक अफसरों की ट्रांसफर की तीन सूची जारी हो गयी। ASP, DSP और CSP के अलावे जहां तीन आईएएस अफसरों के विभागों में बदलाव किये गये, वहीं दो आईपीएस अफसरों के भी तबादला आर्डर जारी किये गये।

बिग ब्रेकिंग : पुलिस अफसरों के बड़े तबादले : ASP, DSP और CSP स्तर के दर्जनों अधिकारियों का हुआ तबादला… राजधानी के कई अधिकारियों को भी भेजा गया सुदूर क्षेत्र… देखिये पूरी लिस्ट

गृह विभाग के जारी आदेश के मुताबिक 2007 बैच के IPS डीके गर्ग को DIG पुलिस मुख्यालय से 19वीं बटालियन जगदलपुर का कमांडेंट बनाया गया है। वहीं 2017 बैच के IPS सुनील शर्मा को रायपुर डीएसपी से सीएसपी आजाद चौक बनाया गया है।

इससे पहले आजाद चौक डीएसपी नसरूल्ला सिद्दीकी थे, जिन्हें सीएसपी सिविल लाइन बनाया गया है।

 

Tags:    

Similar News