अच्छी खबर: बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन को मिली अनुमति, 12 साल से ऊपर के बच्चों को फाइजर का लगेगा टीका

Update: 2021-05-10 23:49 GMT

वाशिंगटन, 11 मई 2021। कोरोना को लेकर एक गुड न्यूज आ रहा। अमेरिका सरकार ने फाइजर के टीके को 12 साल से 15 साल के बच्चों को लगाने की अनुमति दे दी है। दुनियाभर के में कोरोना के चलते जारी तबाही के बीच अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने सोमवार (10 मई) को 12 से 15 साल के बच्चों के लिए फाइजर-बायोएनटेक के वैक्सीन को आपातकालीन उपयोग के लिए मंजूरी दे दी है। एफडीए ने बताया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एक और महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए हमने 12-15 वर्ष के बच्चों में आपातकालीन उपयोग के लिए फाइजर-बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन को अधिकृत किया है।

इधर,भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की 17 करोड़ खुराकें देकर भारत ने दुनिया में सबसे तेजी से टीकाकरण किया है। मंत्रालय ने कहा कि इस आंकड़े तक पहुंचने में चीन को 119 दिन जबकि अमेरिका को 115 दिन लगे। भारत ने 114 दिन में ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया।

Tags:    

Similar News