भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव के खिलाफ FIR दर्ज, गाली देने व धमकाने के लगे आरोप……….

Update: 2021-03-19 08:16 GMT

नई दिल्ली 19 मार्च 2021।आरआर पाण्डेय के मुताबिक खेसारी ने सोशल मीडिया के जरिए साथी कलाकारों को धमकाया है. इस मामले में शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव समेत चार अन्य लोगों पर FIR दर्ज हुई है.भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के खिलाफ लखनऊ के गुड़म्बा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. फिल्म निर्देशक आरआर पाण्डेय ने खेसारी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने एक्टर के खिलाफ गाली-गलौज करने और अभद्र व्यवहार करने जैसे आरोप लगाए हैं.

आरआर पाण्डेय के मुताबिक खेसारी ने सोशल मीडिया के जरिए साथी कलाकारों को धमकाया है. इस मामले में शत्रुघ्न यादव उर्फ खेसारी लाल यादव समेत चार अन्य लोगों पर FIR दर्ज हुई हैबता दें कि खेसारी लाल यादव को की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है. वह बीते दिनों अपने एक बयान को लेकर काफी चर्चा में रहे थे. खेसारी ने कहा कि मैं भी सुशांत की तरह बिहार से ही हूं, बिहारी हूं, लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री के लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, मुझे फर्क नहीं पड़ता. खेसारी ने ये बात अपने एक फेसबुक लाइव में कही थी.

खेसारी लाल यादव अपनी फिल्मों में जबरदस्त एक्शन करने के अलावा सिंगिंग और डांसिंग के लिए भी जाने जाते हैं. साल 2019 में जहां पूरी दुनिया कोविड-19 से जूझ रही थी उस वक्त खेसारी की कुल 6 फिल्में रिलीज हुई थीं. वह एक ही साल में कई-कई फिल्में भोजपुरी सिनेमा को देने के लिए जाने जाते हैं.

Tags:    

Similar News