पुराने मोटल्स के दिन बहुरेंगे: सीएम भूपेश बघेल ने नए पर्यटन केंद्र डेवलप करने के निर्देश दिए, पुराने मोटल्स के उपयोग की जानकारी ली
पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं सीएम भूपेश बघेल
रायपुर, 19 अप्रैल 2022। छत्तीसगढ़ में भाजपा शासन में बने मोटल्स के दिन बहुरेंगे। सीएम भूपेश बघेल ने पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा के दौरान नए पर्यटन केंद्र डेवलप करने के निर्देश दिए। साथ ही, पुराने मोटल्स के समुचित उपयोग के लिए कार्ययोजना की प्रगति की जानकारी ली। सीएम राम वनगमन परिपथ के विकास कार्यों की भी समीक्षा कर रहे हैं। बैठक में पर्यटन मंत्री ताम्रध्वज साहू, संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत, मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित विभागीय अधिकारी मौजूद हैं।