पुलिस ने पकड़कर की 'खातिरदारी': चलती बाइक पर अमिताभ बच्चन की स्टाइल में बैठ गया शख्स... देखें वीडियो

Update: 2022-05-02 05:34 GMT

नईदिल्ली 2 मई 2022 I  इंटरनेट (फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि) पर नाम बनाने के लिए बहुत से लोग 'स्टंटबाजी' का सहारा ले रहे हैं। कभी कोई 'बुलेट रानी' बनकर सोशल मीडिया पर छा रहा है, तो कोई खतरनाक करतब दिखाकर। सही में... लाइक, शेयर और व्यूज की इस भूख को मिटाने के लिए आदमी खुद को जोखिम में डालने से भी नहीं कतरा रहा। गाजियाबाद की ये घटना इसका ताजा उदाहरण है। जहां एक बुजुर्ग ने फुल टशन में पल्सर बाइक पर इतना खतरनाक स्टंट किया कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो जाए! अब इसका शॉकिंग वीडियो इंटरनेट पर खूब देखा जा रहा है।

गाजियाबाद में एक बुजुर्ग व्यक्ति को बाइक पर स्टंट करना भारी पड़ गया. बाइक पर स्टंट करते हुए का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने बुजुर्ग का चालान काट दिया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग ने वीडियो इसलिए बनाया था कि वह पॉपुलर होना चाहते थे. लेकिन बुजुर्ग को नहीं पता था कि आजकल वीडियो पर भी पुलिस की नजर है. मामला गाजियाबाद के वेब सिटी इलाके का है, जहां से एक बुजुर्ग का वीडियो वायरल हुआ था. बुजुर्ग को बाइक पर खड़े होकर स्टंट करते हुए देखा जा सकता है. उत्तर प्रदेश ट्रैफिक पुलिस (UP Traffic Police) ने स्टंट करने वाला पर सख्त कार्यवाही करते हुए 26 हजार 500 का ऑनलाइन चालान किया है. वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. पुलिस भी ऐसे स्टंटबाज लोगों का चालान काटकर सबक सिखाना चाहती है, लेकिन जब तक सख्त कार्रवाई न की जाए तब तक मानते नहीं. ऐसे ही एक मामले में गाजियाबाद पुलिस ने बीते माह मार्च में कार्रवाई की थी. मोटरसाइकिल पर चार युवकों के स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने चौथे युवक को साइड से पकड़ कर बाइक चलाई थी. ये वीडियो गाजियाबाद के विजयनगर इलाके का था. गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर बाइक का चालान काटा था.

Tags:    

Similar News