Kali movie controversy महिला सांसद के आपत्तिजनक बोल: काली माता पर विवादित टिप्पणी से देश में बवाल, हुई कई एफआईआर
Kali movie controversy भोपाल 6 जुलाई 2022। माँ काली पर विवादित टिप्पणी पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एफआईआर दर्ज की गई है। बीजेपी के विरोध के बाद भोपाल क्राइम ब्रांच थाने में एफआईआर दर्ज हुई है। मोइत्रा के बयान से टीएमसी पार्टी ने उनका निजी बयान बता पहले ही पल्ला झाड़ लिया है।
डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'काली' के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था. इसके साथ ही उनके एक हाथ में एलजीबीटी समुदाय का सतरंगा झंडा भी नजर आ रहा है. ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म फिल्ममेकर लीना मणिमेकलई ने बनाई है। जिस पर विवाद हो रहा था। महुआ मोइत्रा ने इस सम्बन्ध में कहा था कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं. यह आपके ऊपर है। अगर आप भूटान और सिक्किम जाओ तो वहां सुबह पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है, लेकिन यही आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है. मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है. देवी काली के कई रूप हैं.
मोइत्रा के बयान के बाद विरोधों को देखते हुए टीएमसी ने उनका निजी बयान बता किनारा कर लिया था। मोइत्रा ने टीएमसी का ट्विटर हैंडल भी अनफॉलो कर दिया था। हालांकि वे मुख्यमंत्री ममता बैनर्जी को फॉलो कर ही रहीं हैं। उन्होंने ट्वीट किया था कि मैं काली उपासक हू इसलिए न तो आपके गुंडों से डरूँगी,न आपकी पुलिस से और न ही आपके ट्रोल्स से.
धार्मिक भावनाएं भड़काने पर भोपाल की क्राइम ब्रांच थाने में उनके खिलाफ धारा 295 a ipc की एफआईआर दर्ज की गई है। वही, कांग्रेस ने कहा है कि वे ऐसे बयान से इत्तेफाक नहीं रखती। पार्टी प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने कहा, सभी देवी देवताओं का आदर और सम्मान होना चाहिए।