नक्सल मुठभेड़.. नक्सली साकेत की मौत: छोटेडोंगर इलाक़े में हुई मुठभेड़.. AK-47 समेत माओवादी साकेत का शव बरामद
नारायणपुर ,15 नवंबर 2021। ज़िले के छोटेडोंगर इलाक़े के पेडमापाल इलाक़े में डीआरजी और माओवादियों के बीच क़रीब साढ़े ग्यारह बजे मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस ने एके 47 के साथ माओवादी का शव बरामद किया। शव की पहचान कंपनी नंबर 6 के प्लाटून नंबर 1 के कमांडर साकेत के रुप में की गई है।
आईजी पी सुंदरराज ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया "डीआरजी नियमित सर्चिंग पर थी, छोटेडोंगर के पास पेडमापाल जंगल में माओवादियों से मुठभेड़ हुई, मुठभेड़ में 10 लाख का इनामी कमांडर साकेत मारा गया है, शव के साथ एक एके-47 बरामद हुई है"