हमर सरकार हमर द्वार: 14545 पर कॉल करते ही घर पहुंचा विवाह प्रमाण पत्र, इतनी तेज सर्विस ने चौंकाया
कोरबा, 02 मई 2022। छत्तीसगढ़ सरकार की मितान योजना हमर सरकार हमर द्वार की तेज घर पहुंच सेवा ने बालको टाउनशिप के लोगों को चौंकाया। यहां के 30 वर्षीय अभिषेक बघेल ने टोल फ्री नम्बर 14545 पर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र के लिए कॉल किया। अभिषेक ने यह कल्पना भी नहीं की थी और महज कुछ ही समय में प्रमाण पत्र लेकर मितान हाजिर हो गया। अभिषेक की शादी पिछले साल 7 दिसंबर को हुई है।
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर मितान योजना शुरू की है। इसके अंतर्गत पहले चरण में 14 नगर निगमों में 100 तरह की सुविधाएं घर पहुंच कर मिलेंगी। इस योजना के शुरू होने के बाद जबरदस्त रुझान मिल रहा है।