क्रांति सेना के विरोध में पैदल मार्च: जैन मुनियों पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में राजधानी में दुकानें बंद, पैदल मार्च कर राजभवन पहुंचे समाज के लोग
बालोद की सभा में छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष ने की थी आपत्तिजनक टिप्पणी।
रायपुर, 28 मई 2022। जैन मुनियों पर अभद्र टिप्पणी के विरोध में जैन समाज के लोगों ने राजधानी में दुकानें बंद रखी हैं। समाज के लोग पैदल मार्च कर राजभवन पहुंचे हैं। वे राज्यपाल अनुसुइया उइके को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग करेंगे।
छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष ने 25 मई को बालोद में आयोजित एक सभा में जैन मुनियों व समाज पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसके बाद से समाज के लोग उद्वेलित हैं। इसके विरोध में गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के साथ-साथ अलग-अलग जिलों में थाने में शिकायत की जा चुकी है।
इधर, शनिवार को जैन समाज के लोग पैदल मार्च कर राजभवन पहुंचे। समाज के 11 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को राजभवन के भीतर बुलाया गया है। वे राज्यपाल से इस मामले में आपत्ति दर्ज कराएंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे।