सावन में रायपुर से व्हाया कोलकाता बैजनाथ धाम के लिए फ्लाइट शुरू, जयपुर व वाराणसी के लिए भी बढ़ रही फ्लाइट की मांग...
रायपुर । रायपुर से व्हाया कलकत्ता बैजनाथ धाम के लिए फ्लाइट सेवा शुरू हो गई है। सावन के महीने में फ्लाइट शुरू होने का फायदा सीधे सीधे प्रदेश के श्रद्धालुओं को मिलेगा।
इंडिगो एयरलाइंस द्वारा 12 जुलाई से शुरू की गई फ्लाइट सुबह 9.35 मिनट पर राजधानी रायपुर के एयरपोर्ट से टेकऑफ करेगी। इसके बाद कलकत्ता में लेंड होगी। यहां दो घण्टे रुकने के बाद शाम सवा चार बजे बैजनाथ धाम में लेंड करेगी। बता दें, सावन के माह में बड़ी संख्या में श्रद्धालु राज्य से बाबा बैजनाथ धाम के दर्शनों हेतु जाते हैं।
अब प्रदेश से जयपुर या वाराणसी के लिए सीधी फ्लाइट की मांग भी लगातार उठने लगी है।