CG सर आप जिम जाते हैं या योगा करते हैं?.. आत्मानंद स्कूल में स्टूडेंट ने पूछा सीएम से कुछ ऐसा सवाल, यहां पढ़ें सीएम ने क्या बताया अपनी पर्सनालिटी का राज

सीएम अंकल ने बच्चों से बातचीत की टॉफी-चॉकलेट भी बांटे

Update: 2022-05-04 09:44 GMT

कुसमी, 04 मई 2022। सीएम भूपेश बघेल जब आत्मानंद स्कूल का दौरा कर रहे थे, तब एक स्टूडेंट ने उनकी पर्सनालिटी का राज पूछ लिया। यह सुनकर सीएम मुस्कुरा दिए, फिर जवाब दिया।

Full View

छात्रा ने पूछा कि सर, आपकी पर्सनालिटी इतनी अच्छी है। आप जिम जाते हैं या योगा करते हैं? सीएम ने जवाब में कहा, 'पहली बात तो ये है कि मैं गांव में रहता था। प्राइमरी स्कूल की पढ़ाई गांव में की है। जब मिडिल स्कूल में पढ़ने गया तो पांच किलोमीटर रोज जाता-आता था। 10 बजे क्लास लगती थी। 4 बजे छुट्टी होती थी। उसके लिए एक घंटे जाना-एक घंटे आना होता था। उसके बाद खेत जाता था। पिताजी से सारे आसन सीखे। चाचाजी से खिलाड़ी थे। चाचाजी के साथ खेल सीखा, पिजाजी ने योग सिखाया। गांव में कई नाले थे। पानी गिरने पर बाढ़ को तैरकर पार करते थे।'

यह सुनकर छात्रा ने कहा कि मतलब, आप अच्छे तैराक भी हैं।

सीएम ने कहा, पहले तैर लेता था। अब नहीं तैर पाता। मौका नहीं मिल पाता।

इसके बाद छात्रा ने पूछा कि आपका लक्ष्य बचपन से ही चीफ मिनिस्टर बनना था या कुछ और बनना था।

सीएम ने कहा कि उनका लक्ष्य तो अच्छा किसान बनना था। खेती-किसानी करना और समय मिले तो जनसेवा करना। इस तरह जनसेवा करते-करते यहां पहुंच गया। लोगों का काम कराते रहो। कभी ब्लॉक ऑफिस, कभी बिजली ऑफिस चल दो। थाने चल दो। लोगों के छोटे-छोटे काम कराने के लिए पंचायत चल दो। इस तरह जनसेवा में आया। किसानों को पानी नहीं मिल रहा तो आंदोलन घेराव करना। यह सब खूब किया।

Tags:    

Similar News