CG News-कलेक्टर की बड़ी कार्रवाई: दो आरईओ और सचिव सस्पेंड, वर्मी कंपोस्ट बनाने में लापरवाही बरतने पर हुई कार्रवाई...

वर्मी खाद बनाने में लापरवाही बरतने पर बदरेंगा के आरईओ और सचिव के साथ कुतर आरईओ को निलंबित करने के निर्देश दिए।इस दौरान ज़िला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, जनपद सीईओ प्रणव दीवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Update: 2023-06-02 07:41 GMT

जगदलपुर। कलेक्टर विजय दायाराम के. ने लोहंडीगुड़ा में चल रहें विकास कार्यों का अवलोकन किया। इस दौरान धुरागाँव स्थित रीपा में काम कर रही महिलाओं से उनके कार्य को लेकर चर्चा की। साथ ही धुरागाँव और बदरेंगा में वर्मी कंपोस्ट खाद सही नहीं बनने पर नाराज़गी ज़ाहिर की। साथ ही महिलाओं से उनकी आर्थिक गतिविधियों के बारे में पूछा और अधिक से अधिक गोबर ख़रीदी कर वर्मी खाद बनाने के कहा। वहीं वर्मी खाद बनाने में लापरवाही बरतने पर बदरेंगा के आरईओ और सचिव के साथ कुतर आरईओ को निलंबित करने के निर्देश दिए।इस दौरान ज़िला पंचायत सीईओ प्रकाश सर्वे, जनपद सीईओ प्रणव दीवान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर विजय ने धुरगांव स्थित रीपा में संचालित यूनिटों का निरीक्षण किया। उन्होंने रीपा में रस्सी, मोमबत्ती, पैरा आर्ट का बना रही महिलाओं से चर्चा की और रस्सी बनाने की प्रक्रिया को देखी । इस दौरान कलेक्टर ने महिलाओं द्वारा हो रही लाभ एवं गुणवत्ता युक्त मोमबत्ती की बनाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रोडक्शन के कॉस्ट को कम कर उत्पादित समान के लिए उचित मार्केटिंग एवं मार्केट रिसर्च करने के लिए निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने धुरगाँव रीपा को पापड़ इंडस्ट्री के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। यहाँ उत्पादन हो रहे पापड़ को स्कूल और आंगनबाड़ी में सप्लाई करने के निर्देश दिए। साथ ही रीपा में चल रहें निर्माणाधीन कार्यों का भी अवलोकन किया।

कलेक्टर विजय दयाराम के. ने गुरुवार को लोहाण्डीगुड़ा विकासखण्ड के अतिसंवेदनशील क्षेत्र हर्राकोडेर में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया। ग्रामीणों के बीच बैठकर उनके क्षेत्र में योजनाओं के क्रियान्वयन और समस्याओं के सम्बंध में चर्चा करने से ग्रामीणजन में अलग उत्साह देखने मिला। इस दौरान कलेक्टर ने गांव की मूलभूत ज़रूरतों के बारे में चर्चा की । जनचौपाल में कलेक्टर के सामने देवकी ठाकुर की माँ आकर देवकी की मानसिक हालत और आँखों की समस्या के बारे में बताया। तत्काल कलेक्टर ने बीएमओ को जगदलपुर स्थित महारानी अस्पताल में आँखों का इलाज और मानसिक स्वास्थ्य के लिए काउंसलिंग करवाने के निर्देश दिए। कलेक्टर  विजय ने कहा कि प्रशासन जिले को कुपोषण मुक्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। एरपुंड में लगे जन चौपाल में ग्रामीणों को कलेक्टर ने कुपोषण के प्रति जागरूक किया। साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से कहा कि सभी कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती करवाएँ।साथ ही सभी बच्चों को रेडी टू ईट देने के निर्देश दिए।

टेकामेटा के ग्रामीणों ने नल से साफ़ पानी नहीं मिलने की समस्या बताई। इस पर कलेक्टर ने पीएचई विभाग को पानी की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत जल्द से जल्द गाँव में घर -घर पानी पहुँचाने की बात कही। वहीं जिन लोगों का राशन कार्ड नहीं बना है, और राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है उनका राशन कार्ड में नाम जोड़ने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने राशन कार्ड, आयुष्मान एवं स्वास्थ्य कार्ड के बारे में ग्रामीणों से जानकारी ली। साथ ही गाँव के समूह की महिलाओं से उनके द्वारा किए जा रहे कार्य और आर्थिक गतिविधियों के बारे विस्तार से चर्चा की।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री प्रकाश सर्वे सहित जिला स्तरीय और विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

अब प्रति शुक्रवार हर्राकोड़ेर में लगेगा स्वास्थ्य शिविर

कलेक्टर विजय ने शुक्रवार को हर्राकोड़ेर के साप्ताहिक बाज़ार में हाट बाज़ार क्लिनिक लगाने का निर्देश दिया,ताकि आस पास के ग्रामीणों को हाट बाज़ार में ही स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।

गांव में मिले पेंशनधारियों को पैसा 

कलेक्टर ने पेंशनधारियों को पेंशन लेने के लिये ज़्यादा दूर नहीं जाना पड़े इसलिए गाँव के ही युवोदय स्वयंसेवक को बैंक सखी बनाने के निर्देश दिए। साथ ही सप्ताह में तीन दिन कैंप लगाकर पेंशनधारियों को पेंशन देने की बात कही।

Full View

कलेक्टर ने मंडिया पेज और स्थानीय व्यंजनों का लिया स्वाद

गाँव में पहली बार पहुँचे कलेक्टर की स्वागत और सत्कार के लिए ग्रामीण आतुर दिखे ग्रामीणों के आग्रह पर कलेक्टर ने दोपहर का भोजन ग्रामीणों के साथ किया । भोजन में पारंपरिक कोलियरी भाजी, मंडिया पेज, आम की चटनी, चापड़ा चटनी, आलू गोभी चना की सब्ज़ी परोसा गया। इस दौरान गांव की बच्ची देवकी ठाकुर सहित अन्य ग्रामीणों ने खाना खाया।

Tags:    

Similar News