PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024: अब आर्थिक दिक्कतों से नहीं रुकेगी पढ़ाई, सरकार दे रही 7.5 लाख रुपए लोन

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना 2024 (PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024) का लाभ लेकर आप अपने हायर स्टडीज के सपने को साकार कर सकते हैं। आर्थिक दिक्कतों के चलते अब आपको पढ़ाई बीच में ही छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Update: 2024-07-02 13:24 GMT

रायपुर, एनपीजी डेस्क। प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना 2024 (PM Vidya Lakshmi Education Loan Yojana 2024) का लाभ लेकर आप अपने हायर स्टडीज के सपने को साकार कर सकते हैं। आर्थिक दिक्कतों के चलते अब आपको पढ़ाई बीच में ही छोड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना 2024 के तहत केंद्र सरकार आपको पढ़ने के लिए लोन देती है।

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाती है योजना

ये योजना केंद्र सरकार के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा चलाई जाती है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.vidyalakshmi.co.in/ पर आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स को साढ़े 7 लाख रुपए तक का लोन मिल सकता है। लोन की ब्याज दरें बैंकों द्वारा निर्धारित की जाती हैं। ब्याज दर सामान्यतः 10% से 12% के बीच होती है, जिसे 5 से 7 साल तक चुकाना पड़ता है।


योजना का उद्देश्य

  • गरीब परिवार के बच्चों को हायर एजुकेशन के लिए बढ़ावा देना।
  • देश के प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स की पढ़ाई नहीं छूटे, इसकी पहल।
  • भारत में उच्चे शिक्षा को बढ़ावा देना और इसमें सुधार करना।

योजना के लिए पात्रता की शर्तें

  • आवेदक स्टू़डेंट भारत का नागरिक हो।
  • 10वीं और 12वीं क्लास में कम से कम 50 फीसदी मार्क्स हों।
  • मान्यता प्राप्त संस्थान में हायर स्टडीज के लिए प्रवेश लिया हो।
  • लोन चुका सकने की क्षमता।

जरूरी दस्तावेज

  • पहचान पत्र जैसे- आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर आईडी कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र (अगर लागू हो)
  • एड्रेस प्रूफ
  • क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट (10वीं और 12वीं की मार्क्सशीट)
  • विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर आवेदन करते समय स्टूडेंट्स इन दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करेंगे। बाद में बैंक इन दस्तावेजों की मूल प्रतियों की जांच करेगा।

इस योजना की खास बातें

  • जरूरतमंद छात्र देश-विदेश की किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में उच्च शिक्षा लेने के लिए लोन ले सकते हैं।
  • 7.5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
  • ब्याज दर 10 से 12 फीसदी के बीच।
  • लोन चुकाने के लिए मिलते हैं 5 से 7 साल।
  • लोन की किस्तें नौकरी मिलने के बाद वेतन से कटती है।
  • गारंटर की जरूरत नहीं।

आवेदन करने के लिए प्रोसेस

  • आधिकारिक वेबसाइट https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर लॉग इन करें।
  • नया उपयोगकर्ता? पंजीकरण करें पर क्लिक करें।
  • इस लिंक पर रजिस्टर करें। (https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/signup)
  • अपना नाम, ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक इमेल आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • इमेल आईडी और पासवर्ड डालने के बाद लॉग-इन कर लें।
  • मोबाइल नंबर में आई ओटीपी दर्ज करें।
  • 'एजुकेशन लोन' पर क्लिक करें।
  • एजुकेशन लोन के लिए आप कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म भरें।
  • लोन के लिए आवेदन करें। इसके लिए 'नया आवेदन' पर क्लिक करें।
  • लोन मंजूर होने के बाद आपको इसी पोर्टल पर उसकी जानकारी मिल जाएगी।
  • आवेदन के साथ आईडी प्रूफ दें (आधार, वोटर आईडी, पैन कार्ड) अपलोड करें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें।
  • एड्रेस प्रूफ (आधार, वोटर आईडी या बिजली बिल) अपलोड करें।
  • माता-पिता का आय प्रमाण-पत्र अपलोड करें।
  • हाईस्कूल और 10+2 की मार्कशीट की फोटो कॉपी लगाएं।
  • जिस संस्थान में आप पढ़ाई करने जा रहे हैं, उसका एडमिशन लेटर और पाठ्यक्रम की अवधि के प्रूफ के साथ ही खर्च की पूरी डिटेल देनी होगी।
  • सबमिट करें पर क्लिक करें।
  • आवेदन जमा करने के बाद बैंक छात्र के आवेदन की समीक्षा करेगा। स्वीकृति के लिए आमतौर पर 15-20 दिन लगते हैं।

पीएम विद्या लक्ष्मी शिक्षा ऋण योजना 2024 के लिए इन बैंकों में आवेदन कर सकते हैं-

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, UCO बैंक, ICICI बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, अभ्युदय को-ऑपरेटिव बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, कर्नाटका बैंक, इलाहाबाद बैंक, केनरा बैंक, न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक, DNS बैंक, आंध्रा को-ऑपरेशन बैंक, RBL बैंक, देना बैंक, फेडरल बैंक, इंडियन बैंक, HDFC बैंक, IDBI बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केरला ग्रामीण बैंक, यूनियन बैंक, आंध्रा प्रगति ग्रामीण बैंक, प्रगति कृष्णा ग्रामीण बैंक, करुर वैश्य बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, Axis बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, पंजाब एंड सिंध बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, J&K बैंक, न्यू इंडिया बैंक, तमिलनाड मर्चेंटाइल बैंक लिमिटेड, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक, विजया बैंक

माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा लोन

4 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन माता-पिता के साथ संयुक्त रूप से मिलेगा। इसके लिए किसी तरह की सिक्योरिटी जमा कराने की जरूरत नहीं होगी। 4 से 6.5 लाख रुपए के बीच लोन लेते हैं, तो तीसरे व्यक्ति की गारंटी देनी पड़ेगी। लोन की रकम 6.5 लाख रुपए से अधिक है, तो बैंक कोई संपत्ति बंधक रखने के लिए कह सकता है। छात्र-छात्राओं के लिए एजुकेशन लोन से संबंधित सवाल एवं शिकायत के लिए ईमेल की सुविधा भी उपलब्ध है। लोन आवेदन की स्थिति को देखने के लिए डैशबोर्ड की सुविधा मिलती है।

हेल्पलाइन नंबर पर ले सकते हैं जानकारी

प्रधानमंत्री विद्या लक्ष्मी एजुकेशन लोन योजना के लिए हेल्पलाइन नंबर, जिस पर कॉल करके आप योजना के बारे में जानकारी ले सकते हैं, आवेदन कर सकते हैं और आवेदन की स्थिति पता कर सकते हैं। आप विद्या लक्ष्मी पोर्टल पर जाकर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी ले सकते हैं। पोर्टल पर 'सहायता' टैब पर जाएं और 'हेल्पलाइन नंबर' लिंक पर क्लिक करें।

Tags:    

Similar News