Career option After 12th: 12वीं के बाद इन कोर्सेज को चुनकर बनाएं शानदार करियर

12वीं का रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स को सबसे ज्यादा आगे के करियर की चिंता रहती है। आज हम आपको बताएंगे कि आप 12वीं के बाद कौन से फील्ड में करियर ऑप्शन चुन सकते हैं।

Update: 2024-06-18 10:26 GMT

रायपुर। आज हम आपको 12वीं कक्षा के बाद लिए जाने वाले कुछ बेस्ट कोर्सेज़ के बारे में बताएंगे। इन कोर्स को कर आप भविष्य में शानदार करियर बना सकते हैं। 12वीं क्लास का रिजल्ट निकलने के बाद अधिकतर स्टूडेंट्स इस बात को लेकर कन्फ्यूज रहते हैं कि वे कौन सा कोर्स चुनें, क्योंकि आजकल काफी ऑप्शन्स मौजूद हैं।

कई विद्यार्थी ऐसे भी हैं जो मेडिकल या इंजीनियरिंग जैसे परंपरागत कोर्स में दाखिला ना लेकर ऑफबीट करियर ऑप्शन में भविष्य बनाना चाहते हैं।

फिल्म एंड टेलीविजन डिप्लोमा

अगर आप क्रिएटिव हैं और फिल्म एंड टेलीविजन के क्षेत्र में कुछ करना चाहते हैं, तो इसी फील्ड से जुड़ा डिप्लोमा, डिग्री या सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। इस क्षेत्र में अच्छी इनकम होती है। आप फिल्म, टेलीविजन और मीडिया इंडस्ट्री में करियर बना सकते हैं। ट्रेनिंग के दौरान फिल्म डायरेक्शन, सिनेमैटोग्राफी, एडिटिंग, एक्टिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, ऑडियो-विजुअल प्रोडक्शन के बेसिक्स सीख सकते हैं।

आर्किटेक्चर का ऑप्शन

साइंस स्टूडेंट्स के पास आर्किटेक्टर का भी ऑप्शन मौजूद है। वे बैचलर डिग्री यानी बीआर्क कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इस कोर्स में स्टूडेंट्स को दुनिया भर की आर्किटेक्चरल डिजाइन और उनसे जुड़ी टेक्नीक सिखाई जाती है। इन टेक्नीक्स में ग्राफिक्स, थ्री डी मॉडल और डेकोरेशन की स्किल्स शामिल हैं। आप इंटीरियर डायरेक्टर भी बन सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग में करियर

डिजिटल मार्केटिंग में काफी जॉब्स उपलब्ध हैं। 12वीं के बाद आप डिजिटल मार्केटिंग से जुड़ा कोर्स कर सकते हैं। इसके तहत सर्च इंजन मार्केटिंग, डिजिटल ऐड स्पेशलिस्ट, डिजिटल मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव, वेब एनालिस्ट जैसे फील्ड्स में नौकरी मिल सकती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बनाएं करियर

AI के फील्ड में करियर बनाने के लिए इन सब्जेक्ट्स का चुनाव जरूरीआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के फील्ड में करियर बनाने के लिए विज्ञान से 12वीं पास होने के साथ डेटा साइंस, कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विषयों में ग्रेजुएट होना जरूरी है।आपका अंक शास्त्र (Numerology), कम्प्यूटर विज्ञान (Computer Science), सूचना प्रौद्योगिकी (Information Technology), सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स, आंकड़े (Statistics) में से किसी एक में ग्रेजुएशन करना जरूरी है।

इस फील्ड में करियर बनाने के लिए कम्प्यूटर साइंस और गणित की जानकारी बहुत जरूरी है। इंजीनियरिंग की डिग्री लेने के बाद आप इसमें करियर की शुरुआत कर सकते हैं। यह डिग्री भी कंप्यूटर साइंस, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी, गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रिकल्स जैसे सब्जेक्ट्स में होनी चाहिए।

ये लोग भी कर सकते हैं कोर्स

इसके अलावा बीटेक/ एमटेक ग्रेजुएट्स, बीसीए/एमसीए ग्रेजुएट्स, बीएससी आईटी/ एमएससी आईटी ग्रेजुएट्स, सॉफ्टवेयर इंजीनियर/डेवलपर/आर्किटेक्ट्स आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स कर सकते हैं। अगर उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री के साथ स्टैटिस्टिक्स, प्रोबेबिलिटी थ्योरी, लीनियर अल्जेब्रा और पाइथन प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की बेसिक जानकारी के अलावा यूनिक्स टूल्स स्किल्स और एडवांस्ड सिग्नल प्रोसेसिंग टेक्नीक्स की अच्छी समझ हो, तो वे भी इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

कई प्रोग्रामिंग भाषाओं पर पकड़ फायदेमंद

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में प्रोग्रामिंग बहुत जरूरी है। इसमें कई प्रोग्रामिंग लैंग्वेजेज़ हैं, जैसे- आर, जावा, पायथन, और सी++। इन सबमें भी पायथन बहुत जरूरी लैंग्वेज है। AI के फील्ड के लिए कोडिंग बहुत जरूरी है। कई प्रोग्रामिंग भाषाओं पर पकड़ होने का बहुत फायदा मिलता है।

ट्रैवल, टूरिज्म एंड होटल मैनेजमेंट में बनाएं अपना करियर

ट्रैवल, टूरिज्म, होटल मैनेजमेंट और हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में हमेशा लोगों की डिमांड बनी रहती है। होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री से जुड़ी मॉडर्न होटल मैनेजमेंट और सर्विस मैनेजमेंट स्किल्स सीखकर होटल, रिजॉर्ट या रेस्त्रां में मैनेजर, ऑफिस मैनेजर, प्लानर के तौर पर काम कर सकते हैं। आप चाहें तो अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं।

लॉ में ग्रेजुएशन

12वीं बाद स्टूडेंट्स बीएएलएलबी की पढ़ाई कर सकते हैं और वकील बन सकते हैं। देशभर में कई विवि हैं, जो बीएएलएलबी करवाते हैं। 

एमबीए करना बेहतर विकल्प

12वीं बाद स्टूडेंट्स बीए एमबीए भी कर सकते हैं। 5 साल का एमबीए का कोर्स तमाम विवि की तरफ से आयोजित किया जाता है। इसके लिए स्टूडेंट्स क्लैट का एग्जाम भी दे सकते हैं।

बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग

बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग का भी कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है। इसके अलावा बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग के लिए नीफ्ट (NIFT) का भी कोर्स किया जा सकता है।

आप बन सकते हैं डाटा साइंटिस्ट

आप 12वीं के बाद गणित, सांख्यिकी या इंजीनियरिंग ग्रेड से बैचलर डिग्री हासिल कर सकते हैं। इसके बाद आप संबंधित प्रोग्रामिंग लैंग्वेज और इससे रेलेटेड स्किल सीख सकते हैं। इसके बाद आप इसमें सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा हासिल कर सकते हैं। एक बार डाटा साइंटिस्ट बनने के बाद आपको लाखों में कमाई कर सकते हैं।

12वीं की परीक्षा आर्ट्स के सबजेक्ट से पास करने पर करियर ऑप्शन्स

  • होटल मैनेजमेंट
  • आर्ट्स या ह्यूमैनिटी
  • फैशन डिजाइनिंग
  • प्रोडक्ट डिजाइन
  • शू मेकिंग/डिजाइनिंग
  • लेदर टेक्नोलॉजी
  • जनसंचार और पत्रकारिता
  • वकील
  • प्रोफेसर

12वीं की परीक्षा साइंस सबजेक्ट से पास करने पर करियर ऑप्शन्स

  • डॉक्टर
  • साउंड इंजीनियरिंग
  • बायोटेक्नोलॉजी
  • बायोकेमिस्ट्री
  • ओसियनोग्राफी,
  • फॉरेंसिक साइंस
  • सेल थेरेपी
  • जेनेटिक इंजीनियरिंग
  • इंजीनियरिंग

12वीं की परीक्षा कॉमर्स सबजेक्ट से पास करने पर करियर ऑप्शन्स

  • बैंकिंग
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट
  • अकाउंटेंसी
  • कंपनी सचिव
  • सर्टिफाइड पब्लिक एकाउंटेंट (सीपीए)
  • प्रमाणित प्रबंधन लेखाकार (सीएमए)
  • डिजिटल मार्केटर
  • उत्पाद प्रबंधक
Tags:    

Similar News