कोरोना की वजह से आयोजनों के तमाम NOC किये गये रद्द…. नहीं होंगे जिले में अभी कोई कार्यक्रम….. प्रशासन की तरफ से जारी किया गया आदेश

Update: 2020-03-14 14:49 GMT

रायपुर 14 मार्च 2020। कोरोना वायरस के मद्देनजर प्रदेश में कई ऐहितियातन कदम उठाये गये हैं। स्कूल-कालेज बंद हैं…स्वीमिंग पुल, लाइब्रेरी, जिम बंद कर दिये गये…सरकारी कार्यक्रमों को भी स्थगित कर दिया गया है…तो वहीं जिला प्रशासन की तरफ से जिन कार्यक्रमों की NOC पहले दी गयी थी, उन तमाम एनओसी को भी रद्द कर दिया गया है।

एनओसी का मतलब ये हुआ कि राजधानी में आयोजित होने वाले तमाम कार्यक्रम फिर चाहे वो सरकारी हो या निजी, किसी भी तरह का सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जायेगा। कलेक्टर रायपुर की तरफ से ये आदेश जारी कर दिया गया है।

आपको बता दें कि भारत सरकार की तरफ से जो गाइडलाइन आया है, उसमें भी पब्लिक की मौजूदगी वाले कार्यक्रम को रद्द करने को कहा था, जिसके मद्देनजर राज्य सरकार ने भी अपने कई कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया था।

Tags:    

Similar News