Safety from Snakes: घर में सांप घुसने से रोकने आजमाइये ये घरेलू उपाय

Update: 2023-06-28 10:05 GMT

Safety from Snakes: बारिश के साथ ही सांपों के घर में घुस आने के मामले सामने आने लगते हैं। कहा जाता है कि सांपों के बिल में पानी भर जाने के कारण वे बाहर आने लगते हैं। सांप काटने पर जान जाने का खौफ ही इतना होता है कि उसके आंखों के सामने आते ही सांस ऊपर-नीचे होने लगती है। डाॅक्टरों के मुताबिक आमतौर पर हमारे यहां निकलने वाले सभी सांप इतने जहरीले नहीं होते कि काटने पर जान चली जाए लेकिन सांप काटने पर अधिकतर लोगों की मौत दहशत में हार्ट अटैक आ जाने से ही हो जाती है। इसलिए सबसे अच्छा यही है कि सांप घर, गार्डन में घुस ही न पाए। कुछ घरेलू उपायों को अपनाकर आप अपने घर में सांपों की एंट्री रोक सकते हैं।

प्राकृतिक उपाय

सर्पगंधा- सर्पगंधा के पौधे की तीखी और अजीब सी गंध सांपों को परेशान करती है। इस पौधे को आप घर में रोपें या जहां से प्रायः सांप घुसते हों, वहां गमले में लगाकर रखें। ऐसा देखा गया है कि इसकी गंध से परेशान सांप उल्टा लौट जाता है। घर के भीतर नहीं आता है।

नाग दौना- छत्तीसगढ़ के रहवासी इस पौधे को अपने आंगन, दरवाजे या बगीचे में लगाते हैं। इसकी गंध भी सांपों को भीतर घुसने से रोकती है।

लेमन ग्रास - नींबू की तरह तेज गंध वाली लेमन ग्रास को भी आप बागीचे में लगा सकते हैं। इसकी गंध से सांप दूर भागता है।

गरुड़ फल- छत्तीसगढ़ के अनेक मकानों के गेट पर आपको यह सांप की ही मुखाकृति जैसा फल जिसे गरुड़ फल कहा जाता है, लगा हुआ दिख जाएगा। कहते हैं इसे देखकर सांप भीतर नहीं आता है।

कैक्टस- अगर गार्डन के किनारों पर कैक्टस लगा दिए जाएं तो भी सांप अंदर नहीं आ पाते हैं।

तंबाखू- आमतौर पर लोग इस पौधे को घर पर नहीं लगाते हैं लेकिन इसकी गंध से भी सांप भागते हैं।

मगवॉर्ट - मगवॉर्ट के पौधे की तीव्र गंध से भी सांप दूर भागते हैं।

इनका छिड़काव है कारगर-

फाॅरेंट पाउडर - घर के बाहरी कोनों और गेट के इर्द-गिर्द इस पाउडर के छिड़काव से सांप घर में नहीं घुसते हैं। इसकी तीखी गंध उन्हें रोकती है।

ब्लीचिंग पाउडर - ब्लीचिंग पाउडर छींटने या इससे लाइन खींच देने से भी सांप अंदर नहीं आते।

नेप्थलीन बाॅल्स- नेप्थलीन बाॅल्स की गंध सांपों को बिल्कुल पसंद नहीं होती। वे इससे दूर भागते हैं। इन बाॅल्स को पीसकर पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बाॅटल में भरें और दरवाजे और गार्डन में स्प्रे करें।

सल्फर - सल्फर पाउडर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसकी तीखी स्मैल के अलावा इसके संपर्क में आने पर होने वाली जलन से सांप बचते हैं और वापस लौट जाते हैं।

अमोनिया - तीन चम्मच अमोनिया के साथ दो कप पानी मिलाकर स्प्रे बाॅटल में भरें और छिड़काव करें।

कार्बोलिक एसिड - आप कार्बोलिक एसिड अपने घर के कोनों में रख सकते हैं, सांप दूर रहेगा।

स्नैक रिपेलेंट - अब मार्केट में स्नैक रिपेलेंट भी मिलता है। यह भी सांपों की एंट्री रोकने का दावा करता है।

लहसुन और नमक का स्प्रे - पिसे हुए लहसुन और नमक का घोल बनाकर स्प्रे बाॅटल में भरें। और संभावित जगहों पर हर एक-दो दिन में स्प्रे करें।

लौंग और दालचीनी का तेल - यह भी सांपों को घर से दूर रखने के लिए कारगर उपाय है। इसी तेज गंध से सांप भागते हैं।

सिरका- सफेद सिरका स्विमिंग पूल, पानी के हौज वगैरह के आसपास छिड़क दें। इससे पानी वाली जगहों पर सांप नहीं आते हैं।

याद रखें कि बच्चों को छिड़काव की जहरीली चीज़ों के संपर्क में न आने दें। उन्हें अच्छी तरह समझा दें।

Full View

Tags:    

Similar News