Rajnandgaon News: पुलिस ने अभियान चला कर 20 दिनों में बरामद किए 50 गुम बच्चे...

Rajnandgaon News:राजनांदगांव रेंज के चार जिलों में पुलिस ने बीस दिनों तक अभियान चला कर 50 गुम बालक-बालिकाओं को बरामद किया है।

Update: 2024-11-24 13:25 GMT

Rajnandgaon News: राजनांदगांव। राजनांदगांव रेंज पुलिस ने रेंज आईजी दीपक झा के निर्देशन में अभियान चला 50 गुम बालक/ बालिकाओं को बरामद किया है। आईजी के दीपक झा के निर्देश पर राजनांदगांव रेंज के चार जिलों में 1 नवंबर से विशेष अभियान ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था। 20 दिनों में 50 गुम बालक–बालिकाओं को देश के अलग-अलग हिस्सों से बरामद किया गया है।

आईजी दीपक झा के निर्देश पर राजनांदगांव जिले के अतिरिक्त कबीरधाम, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी, और खैरागढ़ छुई खदान गंडई जिले में विशेष टीम बनाकर 1 नवंबर से ऑपरेशन मुस्कान चलाया गया था। ऑपरेशन में गुम बालक–बालिकाओं की पत्तासाजी कर विभिन्न शहरों में दबिश दी गई। मुंबई, पुणे, नागपुर मालदा श्रीनगर,हैदराबाद, अहमदनगर, तेलंगाना एवं अन्य शहरों से गुम बालक–बालिकाओं को बरामद किया गया है।

उक्त ऑपरेशन में बीस दिनों में राजनांदगांव से 26 कबीरधाम, कबीरधाम से 7, मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी से 2 एवं खैरागढ़ छुई खदान गंडई से 15 गुम बालक– बालिकाओं को बरामद किया गया। इस तरह 20 दिनों में कुल 50 बालक बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया। जिनके बरामदगी पश्चात उनके परिजनों के उदास चेहरों में मुस्कान वापस लौट गई।

Similar News