'नवीन जिले की तैयारी जोरों पर'... सीजीएमएससी, विधायक, कलेक्टर और एसपी ने नवीन जिला कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण'...

Update: 2022-08-19 09:46 GMT
नवीन जिले की तैयारी जोरों पर... सीजीएमएससी, विधायक, कलेक्टर और एसपी ने नवीन जिला कार्यालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण...
  • whatsapp icon

कोरिया। कोरिया जिले से अलग होकर नवीन जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर शीघ्र ही अस्तित्व में आ जाएगा। जिले के शुभारंभ की तैयारी जोरों पर है। संचालक, सीजीएमएससी एवं मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी त्रिलोक बंसल एवं जिला पंचायत सीईओ कुणाल दुदावत ने मनेंद्रगढ़ पहुंच कर जिला कार्यालय निर्माण का जायजा लिया। इस दौरान ओएसडी पीएस ध्रुव तथा टी आर कोशिमा भी उपस्थित रहे।

यहां पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित अन्य विभागीय जिला कार्यालय के लिए चिन्हित भवन में व्यवस्था का आकलन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान मुख्यमंत्री के संभावित आगमन को लेकर जरूरी व्यवस्था का भी मुआयना किया। कलेक्टर शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता को जिले की सौगात मिलने से बड़ी संख्या में जनसमूह के उपस्थित होने की संभावना है। उन्होंने इसे ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्था करने कहा है। जिले के शुभारंभ को ऐतिहासिक बताते हुए सभी तरह की जरूरी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने कहा गया है। पुलिस अधीक्षक बंसल ने भी सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Tags:    

Similar News