रायपुर। नया पारा फूल चौक निवासी कालिका प्रसाद मिश्रा का आज सुबह देहावसान हो गया। वे रायपुर के जाने माने नेत्र चिकित्सक तथा अंध मूल निमूलन समिति के प्रमुख डॉ0 दिनेश मिश्रा और जनसंपर्क विभाग के ज्वाइंट सिकरेट्री उमेश मिश्रा के पिता थे। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4.30 बजे उनके निज निवास नया पारा फूल चौक से निकल मारवाड़ी श्मशान घाट बूढ़ा पारा पहुंची। रीति रिवाज के साथ उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो गया।
वे डॉ. दिनेश मिश्र, उमेश मिश्र, अर्चना पाण्डेय, अर्पणा शुक्ला के पिता, राजीव पाण्डेय (लवन) एवं अरूण शुक्ल (राजनांदगांव) के ससुर, डॉ. प्रांजल, डॉ. प्रसून, डॉ. अबीर के दादा थे ।