डॉ. आरपी मिश्रा की 100 वर्षीय मां का देहावसान, कल अंतिम संस्कार

Update: 2023-12-15 11:29 GMT

बिलासपुर। सकरिया, सतना निवासी इंजीनियर जगदीश मिश्रा और बिलासपुर के प्रसिद्ध नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. आर. पी. मिश्रा की सौ वर्षीय माता और डॉ. मधु मिश्रा की सास, श्रीमती फूलझरिया मिश्रा का गुरुवार देर शाम स्वर्गलोक गमन हो गया। श्रीमती फूलझरिया मिश्रा अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। श्रीमती फूलझरिया मिश्रा की अंतिम यात्रा डॉ आर पी मिश्रा के विनोबा नगर स्थित निवास से शनिवार, 16 दिसम्बर को प्रातः 9:30 (AM) बजे, भारतीय नगर मुक्तिधाम के लिये निकलेगी।

Tags:    

Similar News