100 परिवारों की घर वापसी : पहली बार दुर्ग जिले में घर वापसी कार्यक्रम, पांव धोकर सनातन धर्म में कराई वापसी

Update: 2023-04-23 15:05 GMT

दुर्ग. छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण की खबरों के बीच पहली बार दुर्ग जिले में घर वापसी अभियान के तहत 100 परिवारों की सनातन धर्म में वापसी कराई गई है. घर वापसी अभियान के प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव की मौजूदगी में धर्मांतरित परिवारों के पांव धोकर उनका घर वापसी कराई गई.


सर्व हितकारिणी मानव सेवा संस्थान और समस्त हिंदू संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में दुर्ग राष्ट्र रक्षा महासम्मेलन और विश्व कल्याण महायज्ञ का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जूदेव के अलावा आर्य समाज के प्रांत प्रमुख आचार्य अंशुदेव आर्य, हरियाणा के स्वामी देवानंद सरस्वती, क्षेममुनि, डॉ. कमल नारायण आर्य, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रमुख संतोष गोलछा, पंडित ऋषि राज आर्य, पंकज भारद्वाज, सम्मेलन के संरक्षक डॉक्टर राहुल गुलाटी, डॉ. मानसी गुलाटी, बजरंगी रतन यादव, वीरांगना ज्योति आदि कार्यक्रम में शामिल हुए.

Tags:    

Similar News