CG बेमेतरा : प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीणो को ,राशन कार्ड,गैस सिलेंडर,पेंशन इन योजनाओं का लाभ मिला

Update: 2022-12-24 09:35 GMT

बेमेतरा। महल हो या झोपड़ी अपना घर अपना होता है, हर व्यक्ति का एक सपना होता है कि छांव के लिए उसका एक खुद का घर हो। स्वयं का घर होने से कई सारे फायदे हैं अपना घर व्यक्ति को वित्तीय सुरक्षा देता है। एक घर को अपना घर कहने मे जो गौरव की अनुभूति होती है, इसी सपने को सरकार द्वारा साकार किया जा रहा है। समाज के आर्थिक रूप से कमजोर तबके की भलाई के लिए सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना संचालित की जा रही है। इस योजना से जरूरतमंद लोगों को आवास भी मंजूर किये गये हैं। जनपद पंचायत साजा जिला बेमेतरा से कवर्धा मार्ग में 37 कि.मी. की दुरी पर स्थित गांव सैगोना के निवासी माधो राम पिता फत्तेराम जो कि वृद्व एवं गरीब परिवार से हैं, इनके परिवार में उसकी पत्नि, एक बेटा और बहु हैं। उनके पास रहने के लिए कच्चा मकान था। कच्चा मकान में रहने के कारण उन्हे बहुत से परेशानियांे का सामना करना पड़ता था। लेकिन प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अन्तर्गत आवास की सूची में नाम आने के बाद माधो राम का पक्का मकान का सपना साकार हुआ। जिसमें वह वर्तमान में निवासरत है, जिसके लिये उन्होने शासन/प्रशासन को धन्यवाद दिया। वह पक्का मकान पाकर काफी प्रफूल्लित है एवं स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इसके अलावा माधो राम को बहुत सी योजनाओं का लाभ मिला है। जैसे-स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण, उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, सौभाग्य योजना के तहत बिजली कनेक्शन, राशन कार्ड, पेंशन आदि इन योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं।

Tags:    

Similar News