Rajnandgaon News: मेडिकल स्टोर के अंदर चाकूबाजी, बदमाश ने युवक को बेरहमी से मारा चाकू...
Rajnandgaon News: छत्तीसगढ़ में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मेडिकल स्टोर में घुसकर चाकू से वार करने वाले बदमाश का वीडियो वायरल हो रहा है...
Rajnandgaon News: राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से रौंगटे खड़े करने वाला वीडियो सामने आया है। महफूज खान नाम के बदमाश ने मेडिकल स्टोर में घुसकर एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी ने बेरहमी से युवक पर कई वार किये। जब युवक खून से लथपथ होकर बेहोश हो गया, तो आरोपी स्टोर के कर्मचारियों को धमकी देते हुये वहां से भाग निकला। हालांकि इसकी शिकायत मिलते ही राजनांदगांव पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी महफूज खान की तलाश कर उसे पकड़ लिया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। नीचे देखें वीडियो...
दरअसल, घटना 26 नवम्बर को थाना कोतवाली क्षेत्र के मानव मंदिर चौक स्थित मेडिकल स्टोर की है। बदमाश महफूज खान का अनूप यादव नाम के साथ पुराना वाद-विवाद चल रहा था।
रात लगभग 11:05 बजे महफूज खान ने अनूप यादव पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। आरोपी ने मेडिकल स्टोर में घुसकर अनूप यादव पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। पीड़ित जब खून से लथपथ बेहोश हो गया तब, आरोपी मेडिकल स्टोर के कर्मचारियों को चाकू दिखा कर फरार हो गया।
घायल अनूप यादव को पुलिस दल द्वारा तत्काल मेडिकल कॉलेज पहुँचाया गया, जहाँ पाँच चिकित्सकों की टीम ने पुलिस की उपस्थिति में तुरंत उपचार प्रारंभ किया। वर्तमान में घायल की स्थिति सामान्य है तथा उसे बेहतर चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने हेतु रायपुर रेफर किया गया है।
घटना की सूचना प्राप्त होते ही एडिशनल एसपी राहुल देव शर्मा जो की कॉम्बिंग गश्त अभियान में नंदई चौक के तरफ़ थे 7 मिनट में पुलिस टीम लेकर घटना स्थल पहुँच गए।
घटना के लगभग 15-20 मिनट बाद आरोपी महफूज खान को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में यह ज्ञात हुआ है कि आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड है। वहीं, घायल अनूप यादव के विरुद्ध भी पाँच से अधिक प्रकरण दर्ज पाए गए हैं। आरोपी से पूछताछ जारी है तथा प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए रात 12 बजे पुलिस अधीक्षक अंकित शर्मा तत्काल मानव मंदिर चौक घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचीं । अधिकारियों की त्वरित उपस्थिति एवं पुलिस टीम द्वारा की गई समयबद्ध कार्रवाइ की गई ।
आरोपी को आज न्यायालयीक रिमांड में प्रस्तुत किया जाएगा, पुलिस द्वारा इस केस को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर आरोपी को जल्द से जल्द एवं कड़ी सज़ा दिलवाना पुलिस की प्राथमिकता की गई।