Ludhiana Murder Case : सफ़ेद ड्रम में मिला युवक का 6 टुकड़ो में कटा हुआ लाश, आधा हिस्सा जला हुआ, सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज...

Ludhiana Murder Case : लुधियाना के जालंधर में बाइपास रोड के नजदीक सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास खाली मैदान में एक युवक की लाश कई टुकड़ो में मिली है इस घटना के कारण आस पास इलाके में हडकंप मच गया

Update: 2026-01-08 11:41 GMT

Ludhiana Murder Case : सफ़ेद ड्रम में मिला युवक का 6 टुकड़ो में कटा हुआ लाश, आधा हिस्सा जला हुआ, सीसीटीवी फुटेज ने खोला राज...

Ludhiana Drum Murder Case : लुधियाना : लुधियाना के जालंधर में बाइपास रोड के नजदीक सेक्रेड हार्ट स्कूल के पास खाली मैदान में   एक युवक की लाश कई टुकड़ो में मिली है इस घटना के कारण आस पास इलाके में हडकंप मच गया स्थानीय लोगो ने पुलिस को सुचना दी तुरंत पुलिस टीम मौके पर मौंची मिली जानकारी के मुताबित युवक का शरीर अधजली हालत में था और वही शरीर का आधा हिस्सा एक सफ़ेद रंग के ड्रम में था मृतक युवक का गला धड़ सब अलग थलक पड़ा हुआ था

Ludhiana Drum Murder Case : अपने दोस्त से मुलाकात करने गया लेकिन वापस नही लौटा मृतक युवक नाम दविंदर सिंह और वह करीब 36 साल का हैं जो की लुधियाना की भारती कॉलोनी में रहता था पेशे से मृतक युवक मैकेनिक का काम करता था वह दो दिन पहले ही मुबई से आया था कुछ देर ही घर में रुका फिर अपने दोस्त से मिलने का बोलकर चला गया जो की फिर वापस घर नही आ सका और आज उसकी लाश टुकडो टुकडो में मिली

मृतक युवक की पारिवारिक स्थति

मृतक युवक दविंदर शादीशुदा था और उसकी सात महीने की बेटी भी है परिवार वालो के हिसाब से वह अपने दोस्त दोस्त शेरा से मिलने गया था पुलिस की जाँच अभी उसी के इर्द गिर्द घूम रही है पुलिस के अनुसार उन्हें एक वीडियो भी मिला है जिसमे शेरा किसी दुसरे दोस्त के साथ दो पहिया वाहन में एक ड्रम ले जाते हुए दिख रहा हैं

थाना सलेम टाबरी की पुलिस घटना की गहन जाँच में जुटी हैं और इस मामले में फोरेंसिक टीम की भी मदद ली जा रही है लाश को पीएम के लिए सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया है

क्या शेरा में मारा है अपने ही दोस्त को

मृतक परिवार के बयान के अनुसार जब वह मुंबई से आया और तुरंत चले गया फिर बहुत देर हो गई घर नही लौटा तो परिवारवालों ने उसकी तलास करनी शुरू की लेकिन उसका कुछ पता उस वक्त नही चला और आज उसकी लाश 6 टुकड़ो में अलग थलक मिली है क्या शेरा ने ही अपने दोस्त दविंदर को मारा है इस बात की अभी पुष्टि नही हुई हैं आखिर क्या कुछ हुआ कैसे उसे बेरहमी से मार दिया गया पुलिस जाँच कर रही हैं

Tags:    

Similar News