CG में गैंती गैंग का पर्दाफाश: 25 चोरी, 35 लाख के जेवरात जब्त, 11 आरोपी गिरफ्तार...

पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुये राजधानी के अलग अलग क्षेत्रों में हुई 1 करोड़ की 25 चोरियों की घटना कों अजांम देने वाले गैंती गैंग के 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवारा और मंदिर हसौद के सुने घरों को निशाना बनाया था।

Update: 2024-12-04 14:52 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हुए 1 करोड़ की 25 चोरियां करने वाले शातिर 'गैंती गैंग' के 11 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपियों में ज्वेलर्स और माल खपाने वाले सहआरोपी भी शामिल है। साथ ही उनके कब्जे से 35 लाख के जेवरात जब्त किये गये है। गिरोह के लोगों के द्वारा चोरी के आभूषणों को गलाकर फाइनेंस कम्पनियों में गिरवी रखी जाती थी। पूछताछ में शातिर आरोपी सृजन शर्मा ने बताया कि वो गिरवी के पैसों से महंगी बाइक खरीदा करता था। वाहन के शौक में वो बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। गिरोह ने मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवारा और मंदिर हसौद के सुने घरों को निशाना बनाया था।

जानिए घटनाक्रम

दरअसल, रायपुर के ग्रामीण क्षेत्र से लगातार चोरी की घटनाओं की शिकायतें मिल रही थी। रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा एवं SSP डॉ. संतोष सिंह द्वारा गम्भीरता से लेते हुए चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने व अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए।

एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की 30 सदस्यीय टीम को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थलों का निरीक्षण कर शिकायतकर्ताओं से पूछताछ की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों की तलाश हेतु रात्रि गश्त के साथ-साथ सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगाला गया। साथ ही मुखबीर भी लगाये गये।

इस दौरान सीसीटीव्ही फुटेज में दिखा कि एक गिरोह द्वारा हाथों में गैंती लेकर कॉलोनियों में सुने मकानों में चोरी करते दिख रहे थे। कुछ की पहचान भी की गई। टीम के सदस्यों द्वारा गिरोह को फोकस कर लगातार उनकी तलाश की जा रही थी। इसी बीच टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण में संलिप्त सृजन शर्मा, सफीक मोहम्मद एवं उमेश उपाध्याय की पतासाजी करते हुए उनके छिपने के अलग-अलग ठिकानों में टीम के सदस्यों द्वारा एक साथ दबिश देकर पकड़ा गया।

घटना के संबंध में आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पाया कि आरोपी सृजन शर्मा, जो शातिर चोर है जिसके विरूद्ध बिलासपुर में चोरी/नकबजनी के 1 दर्जन से अधिम मामले में जेल जा चुका है। सृजन की मुलाकात उमेश उपाध्याय एवं सफीक मोहम्मद से हुई जिनके साथ मिलकर उसके द्वारा थाना मुजगहन, विधानसभा, तिल्दा नेवरा एवं मंदिर हसौद के विभिन्न आवासीय कॉलोनियों के सुने मकानों में 2 दर्जन से अधिक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।

पूछताछ में खुलासा

गिरफ्तार आरोपियों से चोरी के सोने चांदी के जेवरातों के संबंध में पूछताछ करने पर बताया गया कि चोरी के सोने चांदी के जेवरातों को अपने परिचित ज्वेलर्स दुकान के कारिगरों एवं वर्कर हर्ष कुमार बंजारे उर्फ गोविन्दा, मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी, मेवालाल कश्यप, हेमंत कश्यप, कमलजीत कश्यप उर्फ जीतू एवं जय कुमार सोनी को दिए। जिनके द्वारा चोरी के जेवरातों को गलाकर ज्वेलर्स दुकान के मालिक बिलासपुर निवासी राजेश कुमार सोनी एवं उरला निवासी भूषण कुमार देवांगन को बिक्री किये थे। साथ ही चोरी की नगदी रकम से दोपहिया वाहन क्रय किये। इन वाहनों का उपयोग कर घटना को अंजाम देते थे। वाहन बेचने वाले आरोपियों की तलाश भी पुलिस के द्वारा की जा रही है।

आरोपियों द्वारा सोने चंदी के जेवरात को फायनेंस कम्पनियों में गिरवी भी रख नगदी प्राप्त की गई थी। पुलिस के द्वारा इन कम्पनियों को नोटिस देकर विधिवत कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 316 ग्राम सोना, 02 किलो 900 ग्राम चांदी घटना प्रयुक्त 05 नग मोबाइल फोन, 2 नग दोपहिया वाहन तथा घटना में प्रयुक्त गैंती, पेचकस एवं अन्य आलाजरब जुमला कीमती लगभग 35,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 331(4), 305, 3(5) बी.एन.एस. के तहत कार्रवाई की गई है।

आरोपी सृजन शर्मा के विरूद्ध जिला बिलासपुर के अलग-अलग थानों में कुल 21 अपराध है पंजीबद्ध जिसमें आरोपी है जेल निरूद्ध।

रायपुर में चोरी के प्रकरण

1- थाना मुजगहन - अप.क्र 151/24

2- थाना मुजगहन - अप.क्र 162/24

3- थाना मुजगहन - अप.क्र 188/24

4- थाना मुजगहन - अप.क्र 207/24

5- थाना मुजगहन - अप.क्र 211/24

6- थाना मुजगहन - अप.क्र 224/24

7- थाना मुजगहन - अप.क्र 229/24

8- थाना मुजगहन - अप.क्र 242/24

9- थाना मुजगहन - अप.क्र 254/24

10- थाना मुजगहन - अप.क्र 257/24

11- थाना मुजगहन - अप.क्र 273/24

12- थाना मुजगहन - अप.क्र 275/24

13- थाना विधानसभा - अप.क्र. 300/24

14- थाना विधानसभा - अप.क्र. 331/24

15- थाना विधानसभा - अप.क्र. 332/24

16- थाना विधानसभा - अप.क्र. 335/24

17- थाना विधानसभा - अप.क्र. 337/24

18- थाना विधानसभा - अप.क्र. 369/24

19- थाना विधानसभा - अप.क्र. 370/24

20- थाना विधानसभा - अप.क्र. 379/24

21- थाना विधानसभा

22- थाना मंदिर हसौद - अप.क्र. 388/24

23- थाना मंदिर हसौद - अप.क्र. 175/24

24- थाना तिल्दा नेवरा - अप.क्र. 187/24

25- थाना तिल्दा नेवरा - अप.क्र 217/24

गिरफ्तार आरोपी

01. सृजन शर्मा पिता प्रभु शर्मा उम्र 29 साल स्थाई पता मकान नंबर 54 हाउसिंग बोर्ड कालोनी सरकंडा खमतराई बिलासपुर।

02. उमेश उपाध्याय पिता स्व. वीरेंद्र उपाध्याय उम्र 26 वर्ष निवासी कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली

03. सफीक मोहम्मद पिता नासिर मोहम्मद उम्र 25 वर्ष निवासी कालीमाई वार्ड हर्रीपारा जिला मुंगेली।

प्रकरण में संलिप्त माल खपाने वाले सहआरोपी

04. हर्ष कुमार बंजारे उर्फ गोविंदा पिता शिव कुमार बंजारे उम्र 18 साल निवासी विनोबा भावे नगर जैतखाम थाना मुंगेली बिलासपुर।

05. मोहम्मद आसिफ सिद्दीकी पिता जावेद अहमद सिद्दीकी उम्र 40 सालनिवासी बशीर खान वार्ड पंडरिया रोड मुंगेली बिलासपुर।

06. मेवा लाल कश्यप पिता दुर्गा प्रसाद कश्यप उम्र 43 सालनिवासी कपसिया कला थाना कोटा जिला बिलासपुर।

07. हेमंत कश्यप पिता तुलसीराम कश्यप उम्र 33 साल निवासी परसा कांपा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।

08. कमलजीत कश्यप उर्फ जीतू पिता स्व. दिनेश कश्यप उम्र 30 साल निवासी निकारबंद थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।

प्रकरण में संलिप्त ज्वेलर्स

09. जय कुमार सोनी पिता स्व. राजकुमार सोनी उम्र 42 साल निवासी महामाई वार्ड सोनारपाड़ा मुंगेली थाना मुंगेली बिलासपुर।

10. राजेश कुमार सोनी पिता शिव कुमार सोनी उम्र 35 साल निवासी तखतपुर भाटापारा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर।

11. भूषण कुमार देवांगन पिता राम कल्याण देवांगन उम्र 35 साल निवासी डाकेश किराना स्टोर दुर्गा मंदिर के पास गाजी नगर बिरगांव थाना उरला रायपुर।

Tags:    

Similar News