वीसी शुक्ल भी हुए थे हेलीकॉप्टर हादसे का शिकार, आधा अध्याय में बड़ा खुलासा...
रायपुर। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार अरुण उपाध्याय की हाल ही में प्रकाशित किताब चर्चा में आ गई है। इस किताब में कई घटनाओं और रोचक प्रसंगों का खुलासा किया गया है, जो अब तक कहीं मीडिया में प्रकाशित नहीं हुए हैं। किताब का विमोचन 12 जून को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया है। इस किताब की भूमिका लिखने वाले वरिष्ठ पत्रकार दिवाकर मुक्तिबोध ने भी माना है कि यह किताब कई मायनों में लीक से हट कर है। नाम भले ही इस किताब का आधा अध्याय है, मगर पूरा अध्याय पढ़ने को मिलेगा।
नवभारत बिलासपुर के संपादक अरुण उपाध्याय की यह पहली किताब है और किताब आते ही चर्चा में आ गई है। किताब में रायपुर से मरवाही गए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल की हेलीकॉप्टर यात्रा का संस्मरण है, जो मरवाही से टेक ऑफ के वक्त हादसे का शिकार होते- होते बची थी। यह घटना अब तक न तो कहीं छपी है और न ही चर्चा में सुनने को मिली है। किताब में राजनीतिक मामलों का तो भरपूर जिक्र है, साथ ही रोचक और अनोखी घटनाओं को बहुत ही स्वाभाविकता के साथ पाठकों के सामने रखा गया है। लेखक ने 20-22 साल से भी पुरानी घटनाओं को स्मरण के आधार पर ज्यों का त्यों लिखने का प्रयास किया है और इसमें सफल होते भी दिख रहे हैं। राज्य निर्माण के दौरान की गतिविधियों, राजनीतिक हलचलों, छत्तीसगढ़ के पहले विधानसभा चुनाव का संस्मरण आदि सभी कुछ इस किताब में है। किताब ऑनलाइन बुक कर मंगाई जा सकती है।