प्रो डॉ राजन यादव विभागाध्यक्ष हिन्दी विभाग इन्दिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ को शिवनाथ साहित्य धारा डोंगरगांव का 2022 का "शिवनाथ साहित्य धारा सम्मान "से नवाजा गया । 18 सितम्बर को आयोजित समिति की नवम स्थापना दिवस समारोह एवं वार्षिक अधिवेशन में श्रीमती जयश्री साहू क्षेत्रीय विथायक दलेश्वर साहू के आतिथ्य में प्रो यादव सम्मानित हुए ।
तीन सत्रों में विभक्त इस अधिवेशन के परिचर्चा सत्र में "छत्तीसगढ़ी संस्कृति में सामाजिक समरसता "विषय के मुख्य वक्ता वरिष्ठ लोककला विद् डॉ पीसीलाल यादव गंडई थे ।अध्यक्षता प्रो राजन यादव ने की तथा आधार व्यक्तव्य गोवर्धन परतेती व महेन्द्र बघेल ने दिया ।तृतीय सत्र विराट कवि सम्मेलन में शशान्क यादव, डॉ कमलेश् शर्मा, राजकुमार मसखरे डॉ सियाराम साहू, लच्छू यादव गंडई, मानस साहू मणि प्रो राजन यादव खैरागढ़, के अलावा भिलाई राजनांदगाँव के कवियों ने कविता पाठ किया ।कवि वीरेन्द्र तिवारी वीरू,महेन्द्र बघेल के अलावा समिति के पदाधिकारियों का इस आयोजन में सराहनीय सहयोग रहा ।